राजस्थान में मंत्रिमंडल को लेकर बड़ा फैसला संभव, सभी मंत्रियों से इस्तीफा ले सकती है भाजपा हाईकमान!

राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर बड़े उलटफेर की आहट सुनाई दे रही है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, भाजपा हाईकमान राज्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल को लेकर बहुत जल्द एक बड़ा फैसला ले सकता है। इस फैसले के तहत सभी मौजूदा मंत्रियों से इस्तीफा लिया जा सकता है, ताकि नए सिरे से टीम का गठन किया जा सके। यह संकेत साफ तौर पर इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि पार्टी नेतृत्व राज्य में संगठन और सत्ता के संतुलन को नए तरीके से स्थापित करने की तैयारी में है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का मंगलवार 7 अक्टूबर को प्रस्तावित दिल्ली दौरा भी अब रद्द कर दिया गया है। यह रद्दीकरण भी राजनीतिक हलकों में कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का सोमवार 6 अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ में मीरा स्मृति महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम भी अचानक निरस्त कर दिया गया है। इसके बजाय उनके जयपुर के एसएमएस अस्पताल जाने की खबरें सामने आ रही हैं, जिससे उनके निजी या राजनीतिक व्यस्तताओं को लेकर कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

राज्य में लंबे समय से मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, जो अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचते नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ हफ्तों में आरएसएस और भाजपा संगठन के शीर्ष नेताओं की राजस्थान में बढ़ती सक्रियता और मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व प्रदेशाध्यक्ष के साथ हुई गहन बैठकों ने इस बात को और मजबूत किया है कि पार्टी अब किसी ठोस निर्णय की ओर बढ़ रही है।

ऐसे में अगर सभी मंत्रियों से इस्तीफा लेकर पूरी कैबिनेट को रिफॉर्मेट किया जाता है, तो यह भाजपा की बड़ी रणनीतिक चाल मानी जाएगी, जो ना केवल सत्ता में नई ऊर्जा भरने का प्रयास होगा, बल्कि आने वाले चुनावी समीकरणों को साधने की भी तैयारी मानी जा रही है। इस पूरी प्रक्रिया पर अब पूरे राज्य की राजनीतिक निगाहें टिकी हुई हैं, और अगले कुछ दिन बेहद निर्णायक हो सकते हैं।