राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। यह घटना उस समय की है जब प्रदेश में बीजेपी की ओर से सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा था। इस कार्यक्रम में जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में आए बीजेपी कार्यकर्ता सेवा से ज्यादा फोटोशूट करवाते दिखाई दिए। वीडियो में यह नजारा स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
वीडियो में एक महिला कार्यकर्ता मरीज को बिस्किट का पैकेट देती हैं। जैसे ही फोटो क्लिक होती है, वह पैकेट वापस ले लेती हैं। इस छोटी लेकिन विवादित घटना ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच लिया है।
10 रुपये का बिस्किट और फोटोशूटजानकारी के अनुसार, यह सेवा पखवाड़ा कुछ दिनों पहले श्योपुर मंडल के वार्ड संयोजक वीरेंद्र सिंह द्वारा आयोजित किया गया था। इसमें बीजेपी पदाधिकारी मरीजों की सेवा करते नजर आए। लेकिन इस महिला कार्यकर्ता द्वारा 10 रुपये का बिस्किट देकर उसे फोटो के बाद वापस लेना अब चर्चा का विषय बन चुका है।
लोग कह रहे हैं ‘मार्केटिंग स्टंट’हालांकि मरीज के पास पहले से ही बिस्किट का पैकेट मौजूद था, फिर भी फोटोशूट के लिए मरीजों की मुश्किलों और संघर्ष का इस्तेमाल किए जाने पर लोग नाखुश हैं। कई यूजर्स ने इसे सीधे-सीधे मार्केटिंग स्टंट बताया है और महिला नेता की आलोचना की है।
सीएम के विधानसभा क्षेत्र से हैं कार्यकर्तायह कार्यकर्ता सांगानेर विधानसभा क्षेत्र की बताई जा रही हैं, जो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का क्षेत्र है। सेवा पखवाड़े के तहत इस क्षेत्र में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कई ने इस घटना पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी की महिला नेता की आलोचना की है। हालांकि बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि वहां किसी तरह का फोटो शूट आयोजित नहीं किया गया था।