जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई: SMS अस्पताल के न्यूरो सर्जरी HOD को 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार को सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रमुख और SMS मेडिकल कॉलेज के एडिशनल प्रिंसिपल डॉ. मनीष अग्रवाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई डीआईजी अनिल कयाल के निर्देशन में, एएसपी संदीप सारस्वत के नेतृत्व में अंजाम दी गई।

सिग्नेचर के बदले मांगी रिश्वत

ACB महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर इकाई को सूचना मिली थी कि डॉ. मनीष अग्रवाल, जो न्यूरो सर्जरी विभाग के HOD और कॉलेज के एडिशनल प्रिंसिपल हैं, ब्रेन कॉइल के बिलों पर काउंटर सिग्नेचर देने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थे।

शिकायत के अनुसार परिवादी अस्पताल में न्यूरो सर्जरी के लिए ब्रेन कॉइल सप्लाई करता है। मामले की पुष्टि के बाद ACB की टीम ने ट्रैप कार्रवाई की और डॉक्टर मनीष अग्रवाल को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

ACB की पूछताछ और जांच जारी

ACB अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है। टीम इस मामले में सभी संबंधित दस्तावेजों और वित्तीय रिकॉर्ड की पड़ताल कर रही है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर, आगे की जांच भी की जा रही है।

ACB महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह की कार्रवाईयों का मुख्य उद्देश्य सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता और ईमानदारी बनाए रखना है। ब्यूरो भविष्य में भी ऐसे मामलों पर सख्ती से कार्रवाई करती रहेगी।