
राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित सेंट्रल जेल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक सजायाफ्ता कैदी का शव जेल परिसर के बाथरूम में मिला। मृतक कैदी की पहचान नरेश मूलानी उर्फ निशु के रूप में हुई है, जो किन्नर की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन ने तत्काल लालकोठी थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया।
तीन साल से काट रहा था उम्रकैद की सजा
लालकोठी थाने के प्रभारी बन्नालाल ने बताया कि नरेश मूलानी उर्फ निशु जयपुर के बगरू वालों का रास्ता इलाके का निवासी था। वर्ष 2022 में नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में एक किन्नर की हत्या के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था और अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। वह तब से जयपुर सेंट्रल जेल के बैरक नंबर 8 में बंद था।
अन्य कैदियों को मिली खुदकुशी की जानकारीजेल प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार रात नरेश शौचालय गया था। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो अन्य बंदियों ने बाथरूम में जाकर देखा, जहां उसका शव मिला। तुरंत अधिकारियों को सूचित किया गया और फिर पुलिस को बुलाया गया। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी।
किन्नर की निर्मम हत्या के मामले में हुआ था दोषी साबितनरेश मूलानी को वर्ष 2022 में जयपुर के नाहरगढ़ इलाके में एक किन्नर की बेरहमी से हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हत्या के इस मामले ने उस समय स्थानीय स्तर पर काफी सनसनी फैलाई थी। अदालत में चले मुकदमे के बाद उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद से वह जेल में बंद था।
जेल में पहले भी सुरक्षा पर उठ चुके हैं सवालउल्लेखनीय है कि जयपुर सेंट्रल जेल में इससे पहले भी सुरक्षा और निगरानी को लेकर गंभीर सवाल उठते रहे हैं। हाल ही में जेल परिसर से मोबाइल फोन, चार्जर और डाटा केबल बरामद होने की खबर भी सामने आई थी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई थी। अब कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने जेल प्रशासन को एक बार फिर कटघरे में खड़ा कर दिया है।