चावल के कट्टों में छिपाई अवैध शराब, 60 लाख की खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, उदयपुर में भी एक पकड़ा

चूरू: अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ डीएसटी और सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हाईवे पर 60 लाख रुपये मूल्य की शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसी बीच उदयपुर में भी पुलिस ने अवैध शराब जब्त कर आरोपी को हिरासत में लिया।

डीएसटी टीम के प्रभारी जय प्रकाश झाझड़िया ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि हाईवे पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। इस पर सदर थाना पुलिस के सहयोग से एनएच-52 पर रामसरा की रोही के पास एक ट्रेलर को रोककर चालक से पूछताछ की गई। चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और उसने दावा किया कि ट्रेलर में केवल चावल के कट्टे हैं।

टीम ने संदेह के आधार पर ट्रेलर की जांच की तो पाया कि चावल के कट्टों में विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब के कार्टन छिपाए गए थे। इसके बाद हरियाणा के सोनीपत निवासी ट्रेलर चालक सुमित शर्मा और बाड़मेर निवासी गुरुप्रसाद जाट को गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रेलर और अवैध शराब को भी जब्त कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि यह शराब चंडीगढ़ से गुजरात के गांधीनगर जा रही थी।

तस्करी का जाल

एनएच-52 हरियाणा, गुजरात और राजस्थान के बड़े शहरों को जोड़ता है और तस्करों की यह पहली पसंद बनी हुई है। इससे पहले भी पुलिस ने इस रूट पर कई कार्रवाई की थी, जिससे कुछ समय के लिए तस्करों ने इस मार्ग का इस्तेमाल बंद कर दिया था। डीएसटी प्रभारी ने बताया कि इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि तस्करी नेटवर्क फिर सक्रिय हो गया है। टीम अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और संचालन के स्रोत का पता लगाने में जुटी है।

उदयपुर में अवैध शराब जब्त

उदयपुर के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में अहमदाबाद हाईवे पर पुलिस ने नाकाबंदी लगाई। इस दौरान एक संदिग्ध कार ने पुलिस जीप को टक्कर मारकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा कर कार को कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। तलाशी में कार से 33 कार्टन अवैध शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए है। यह खेप उदयपुर से गुजरात ले जाई जा रही थी।

आरोपी दीपक पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी दलपत सिंह ने बताया कि आरोपी पर आबकारी अधिनियम के साथ-साथ पुलिस पर हमला और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराएं भी लगाई गई हैं। पुलिस इस तस्करी नेटवर्क में अन्य शामिल लोगों और शराब की उत्पत्ति का पता लगाने में जुटी है।