गुजरात के बनासकांठा में भीषण सड़क हादसा, राजस्थान के 7 लोगों की मौत; इनोवा कार में फंसे शव

राजस्थान-गुजरात सीमा पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। गुजरात के बनासकांठा जिले में हुई इस दुर्घटना में राजस्थान के 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। मृतकों में से अब तक 6 लोगों की पहचान हो चुकी है। हादसे के कारण हाईवे पर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड और राहत दल मौके पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बनासकांठा में हुए इस भीषण हादसे में राजस्थान के सिरोही और पाली निवासी 7 लोगों की असामयिक मृत्यु अत्यंत हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें और दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें।

पालनपुर-आबू हाईवे पर हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, हादसा अमीरगढ़ तालुका के इक़बालगढ़ के पास पालनपुर-आबू हाईवे पर हुआ। इस दौरान एक इनोवा कार और एक आयशर ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे की तीव्रता इतनी अधिक थी कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए और सभी सवार मौके पर ही फंस गए। कार पालनपुर से सुमेरपुर की ओर जा रही थी।

हाईवे पर 5 किलोमीटर लंबा जाम

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार ट्रक रॉन्ग साइड से आ रहा था और इनोवा कार से टकरा गया। टक्कर के बाद इनोवा कार करीब 20 मीटर तक हाईवे पर घसीटती चली गई। दुर्घटना के तुरंत बाद हाईवे पर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस, फायर ब्रिगेड और राहत दल ने तुरंत कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया।

7 में से 6 मृतकों की पहचान

घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में से 6 की पहचान की जा चुकी है। पाली के फालना निवासी इनोवा चालक प्रकाश कलावंत (36) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोहम्मद हुसैन और उनकी पत्नी जिन्नत की भी जान चली गई।

इसके अलावा मृतकों में सिरोही के छावनी गांव शिवगंज निवासी मोहम्मद शरीफ, सिरोही के आबूरोड निवासी दीपक सिंह और पिंडवाड़ा निवासी एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। एक मृतक की पहचान अभी शेष है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में रॉन्ग साइड से आए ट्रक चालक की लापरवाही को प्रमुख कारण माना जा रहा है।