केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को जयपुर एग्ज़िबिशन एंड कंवेंशन सेंटर (JECC) में आयोजित तीन नए आपराधिक कानूनों पर आधारित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने देशवासियों और किसानों को आत्मनिर्भर भारत बनाने का संदेश दिया। अमित शाह ने दीपावली के अवसर पर स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील की और किसानों से कहा कि वे दलहन उत्पादन बढ़ाकर देश की आत्मनिर्भरता में योगदान दें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उड़द, मूंग और तुअर की दाल का उत्पादन करने वाले किसानों से सरकार 100% MSP (सपोर्ट प्राइस) पर खरीद करेगी।
जीएसटी में राहत से सस्ती खरीदारी संभवअमित शाह ने कहा, दीपावली आने वाली है, और हमारे देश की माताएं-बहने सबसे अधिक खरीदारी करती हैं। मोदी सरकार ने नवरात्रि के पहले दिन ही 395 से अधिक लोक उपयोगी वस्तुओं पर जीएसटी दर को जीरो या 5% तक कर दिया। इतनी बड़ी खरीदारी कर में राहत पहले कभी नहीं हुई। उन्होंने आगे कहा कि सस्ती और स्वदेशी खरीदारी के माध्यम से दीपावली को शुभ बनाना चाहिए।
शाह ने जनता से आग्रह किया कि 140 करोड़ देशवासियों का प्रण हो कि वे केवल भारत में निर्मित वस्तुओं का ही उपयोग करेंगे, ताकि देश में रोजगार बढ़े और घरेलू उत्पादों की खपत में तेजी आए।
मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई दीअमित शाह ने कहा, मोदी जी ने हमारी अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर से चौथे नंबर पर पहुंचाया है। 2047 में जब देश स्वतंत्रता की शताब्दी मनाएगा, तब भारत विश्व की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में होगा। उन्होंने इस अवसर पर फिर से बल दिया कि दीपावली पर स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने का प्रण लेना अत्यंत आवश्यक है।
किसानों से दलहन उत्पादन बढ़ाने की अपीलअमित शाह ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है, लेकिन आज भी हम दलहन का एक बड़ा हिस्सा विदेश से आयात करते हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के समय MSP पर दलहन की खरीद 1.52 लाख मीट्रिक टन थी, जबकि वर्तमान में 83 लाख मीट्रिक टन हो गई है।
उन्होंने आगे कहा, मोदी सरकार ने नेफेड (NAFED) और NCCF के सहयोग से जो किसान रजिस्ट्रेशन कराएंगे, उनकी तुअर, मसूर और उड़द की 100% MSP पर खरीद की जाएगी। राजस्थान के किसान अपनी फसलों में दलहन शामिल करें और इंटर क्रॉपिंग के माध्यम से उत्पादन बढ़ाएं। दलहन और तिलहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करना हमारे अन्नदाताओं की जिम्मेदारी है।