राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को जयपुर स्थित सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंदिरा देवनानी से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने इंदिरा देवनानी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और अस्पताल प्रशासन को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे। सभी ने मिलकर इंदिरा देवी की स्थिति के बारे में चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की उम्मीद जताई।
घर में बेहोश मिलीं इंदिरा देवनानीसूत्रों के अनुसार, बुधवार सुबह जब परिवार के सदस्य घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि इंदिरा देवी अचेत अवस्था में पड़ी थीं। तुरंत उन्हें SMS अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार प्रारंभ किया। वर्तमान में अस्पताल प्रशासन ने अधीक्षक डॉ. मृणाल जोशी के नेतृत्व में एक विशेष मेडिकल बोर्ड गठित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह टीम इंदिरा देवी की स्वास्थ्य स्थिति पर निरंतर निगरानी रखेगी और उनके इलाज की पूरी जिम्मेदारी संभालेगी।
राहुल घोसलिया के इलाज पर विशेष ध्यानमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अस्पताल में भर्ती कजाकिस्तान में पढ़ाई कर रहे एमबीबीएस छात्र राहुल घोसलिया से भी मुलाकात की। उन्होंने डॉक्टरों से छात्र की चिकित्सा स्थिति की विस्तृत जानकारी ली और बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि राहुल घोसलिया को हाल ही में कजाकिस्तान से एयरलिफ्ट कर जयपुर लाया गया था, जहां उन्हें SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर भी इस संबंध में एक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा — “एसएमएस अस्पताल पहुंचकर कजाकिस्तान से एयरलिफ्ट कर लाए गए छात्र राहुल घोसलिया के स्वास्थ्य की जानकारी ली और डॉक्टरों को सर्वोत्तम उपचार देने के निर्देश दिए।”