राजस्थान के टोंक जिले के निवाई से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामसहाय वर्मा ने गुरुवार को कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ तीखे शब्दों में हमला बोला। पीपलू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने न सिर्फ कांग्रेस पार्टी की मौजूदा हालत पर सवाल उठाए, बल्कि गांधी परिवार पर भी व्यक्तिगत टिप्पणियां करते हुए सियासी माहौल गरमा दिया। विधायक ने कांग्रेस को भविष्यविहीन बताते हुए उसे ‘डूबता हुआ जहाज’ करार दिया।
‘कांग्रेस में अब सिर्फ तीन चेहरे ही बचे हैं’
मीडिया से बातचीत में विधायक वर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पास अब न तो कोई ठोस एजेंडा है और न ही जनता को दिखाने के लिए कोई उपलब्धि। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “आज कांग्रेस में बस तीन ही लोग रह गए हैं— राहुल बाबा, सोनिया माई और प्रियंका दादी। इनके अलावा पार्टी के पास कुछ भी नहीं बचा है।” यह बयान उन्होंने पीपलू में आयुर्वेदिक अस्पताल भवन के शिलान्यास कार्यक्रम के बाद दिया। मतदाता सूची विवाद पर कांग्रेस को घेरा
मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) के दौरान नाम काटे जाने को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर विधायक वर्मा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण चुनाव आयोग का संवैधानिक दायित्व है। BLO सरकारी कर्मचारी होते हैं, न कि किसी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता। वर्मा के अनुसार कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वह ऐसे विवाद खड़े कर रही है।
22 राज्यों में बीजेपी की सरकार, कांग्रेस लगातार सिमट रही
विधायक रामसहाय वर्मा ने दावा किया कि देश के 22 राज्यों में इस समय भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं, जबकि कांग्रेस का जनाधार लगातार कमजोर होता जा रहा है। उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उस दौर में कोई ठोस काम नहीं हुआ। “विधायकों को होटलों में बंद रखा गया, जनता के लिए कुछ नहीं किया गया। आज वही लोग शिकायतें कर रहे हैं,” वर्मा ने कहा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि भजनलाल सरकार ने मात्र दो साल में जो काम किए हैं, वैसा काम इससे पहले किसी सरकार ने नहीं किया।