भीलवाड़ा: वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के बीच सक्रिय सट्टा बाजार पर पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में गठित स्पेशल टीम ने शुक्रवार देर रात भीमगंज थाना क्षेत्र के नेहरू विहार कॉलोनी में चल रहे हाईटेक सट्टा रैकेट का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से करोड़ों रुपये के डिजिटल और कागज़ी रिकॉर्ड के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
नेहरू विहार में था सट्टे का 'कंट्रोल रूम'भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेहरू विहार के एक बंद मकान में ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच पर बड़े स्तर पर ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा है। सूचना मिलते ही एएसपी पारसमल जैन, डीवाईएसपी सज्जन सिंह और आईपीएस प्रोबेशनर आयुष श्रोत्रिय की निगरानी में टीम ने मकान की घेराबंदी की।
जब पुलिस ने मकान में दबिश दी, तो वहां का नजारा किसी कॉल सेंटर जैसा था। तीन अलग-अलग कमरों में बड़ी-बड़ी टेबल और कुर्सियां लगी थीं, और लैपटॉप और मोबाइल फोनों का जाल बिछा हुआ था।
जब्त सामान देखकर पुलिस भी रह गई दंगकार्रवाई के दौरान पुलिस ने 49 एंड्रॉयड मोबाइल, 3 लैपटॉप और 2 टैबलेट जब्त किए। साथ ही आरोपियों के पास मिले रजिस्टर और डिजिटल रिकॉर्ड में करोड़ों रुपये के सट्टे के लेन-देन का पूरा हिसाब दर्ज था। पुलिस ने सभी उपकरण जब्त कर लिए हैं और उम्मीद है कि इससे कई बड़े सफेदपोशों के नाम सामने आएंगे।
छह आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारीभीमगंज पुलिस ने मामले में गेमलिंग एक्ट, आईटी एक्ट और बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि शहर में अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि पूरे सट्टा नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके।
गिरफ्तार आरोपी:गोविंद तेजवानी (सुभाषनगर)
चंदन फतनानी (शास्त्रीनगर)
तरुण करनानी (शास्त्रीनगर)
मूलचंद (शास्त्रीनगर)
आरिफ अंसारी (भीमगंज)
कमलेश कलवानी (नाथद्वारा सराय)