जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने अपने क्षेत्र में 700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए कहा कि उनकी सरकार राज्य के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के समग्र विकास को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बिजली, सड़क, शिक्षा, खेल और नगरीय ढांचे से जुड़ी इन योजनाओं का उद्देश्य सांगानेर को एक समृद्ध, सुरक्षित और आधुनिक मॉडल क्षेत्र के रूप में स्थापित करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सांगानेर सिर्फ जयपुर नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक और सांस्कृतिक केंद्र है। इस क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाई तक पहुंचाना उनकी सरकार की प्राथमिकता में सबसे ऊपर है। इस दौरान विद्युत, शहरी विकास और शिक्षा से जुड़े 529 करोड़ रुपये के कार्यों के साथ-साथ सांगानेर स्टेडियम में 171 करोड़ रुपये के अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। गोपालपुरा बाईपास से गुर्जर की थड़ी तक 218 करोड़ की लागत से बनने वाली एलिवेटेड रोड भी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को अत्याधुनिक बनाएगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार केवल भौतिक ढांचे पर ही नहीं, बल्कि सामाजिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर भी पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है। इसी क्रम में सांगानेर सहित नारायण विहार और दो अन्य स्थानों पर नए पुलिस थानों का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ भवन नहीं हैं, बल्कि राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का एक बड़ा कदम हैं। अपराध पर नियंत्रण, कानून का राज और शांतिपूर्ण समाज का निर्माण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
भजनलाल शर्मा ने बताया कि राज्य में 22 नए थानों के गठन, 35 नई पुलिस चौकियों की स्थापना और 8 चौकियों को थाने में क्रमोन्नत करने के साथ-साथ जयपुर मुख्यालय में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के लिए नए थाना और 9 चौकियों की स्थापना की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा, 65 एंटी रोमियो स्क्वॉड, 500 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट्स और तीन महिला बटालियन – पद्मिनी, काली बाई और अमृता देवी – का गठन कर महिला और बालिका सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस बल को आधुनिक संसाधनों से लैस किया जा रहा है। 25 इंटरसेप्टर वाहन, 750 मोटरसाइकिलें और 500 मोबाइल यूनिट वाहन पुलिस को उपलब्ध कराए गए हैं ताकि उनका रिस्पॉन्स टाइम बेहतर हो सके। क्षेत्रीय एफएसएल प्रयोगशालाओं को सशक्त करने के लिए 123 पदों का सृजन किया गया है, जिससे वैज्ञानिक जांच प्रक्रिया तेज और सटीक हो सके। साथ ही, पुलिस भर्ती प्रक्रिया को भी गति देते हुए 2,000 नए कांस्टेबल पदों की स्वीकृति दी गई है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सामग्री वितरित की, दिव्यांगजनों को स्कूटी दी और नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे सेवा पखवाड़े का उल्लेख करते हुए कहा कि ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों के माध्यम से सरकार अंतिम पंक्ति तक लाभ पहुंचाने में सफल हो रही है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे इन शिविरों से अधिक से अधिक लाभ लें और अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करें।
इस भव्य आयोजन में आमजन ने जगह-जगह मुख्यमंत्री का स्वागत कर अपने क्षेत्र के विकास के प्रति उत्साह और आभार व्यक्त किया। सांगानेर में हुए इन बड़े ऐलानों से साफ है कि आने वाले समय में यह क्षेत्र राजस्थान के विकास का एक नया मॉडल बनकर उभरेगा।