अमित शाह का राजस्थान दौरा, जयपुर-जोधपुर में दो दिन का कार्यक्रम

जयपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन महीने के भीतर दूसरी बार राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं। उनके दौरे का कार्यक्रम 9 जनवरी को जोधपुर और 10 जनवरी को जयपुर के लिए निर्धारित किया गया है। इस दौरान शाह राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में हाल ही में चयनित 10 हजार पुलिस कांस्टेबल्स को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार इस कार्यक्रम की तैयारियों में जुटी हुई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने स्पष्ट किया कि अमित शाह का यह दौरा पूरी तरह सरकारी है और इस दौरान कोई पार्टी संगठनात्मक बैठक नहीं होगी।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि अमित शाह 9 जनवरी को दिल्ली से सीधे जोधपुर पहुंचेंगे और अगले दिन 10 जनवरी को जयपुर आएंगे। इस दौरान चयनित 10 हजार पुलिस कांस्टेबल्स को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।

पुलिस सुधार और कानून-व्यवस्था पर संदेश

अमित शाह का यह दौरा केवल नियुक्ति पत्र वितरण तक सीमित नहीं माना जा रहा है। इसे पुलिस भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने, कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के संदेश के रूप में भी देखा जा रहा है। समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढम सहित कई राज्य मंत्री उपस्थित रहेंगे। साथ ही मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस अवसर पर शाह प्रदेश में कानून-व्यवस्था, पुलिस सुधार और सुरक्षा से संबंधित विषयों पर भी अपने विचार साझा कर सकते हैं।

कार्यक्रम का विस्तृत विवरण:

9 जनवरी

शाम 5:10 बजे बीएसएफ विमान से दिल्ली से प्रस्थान।

जोधपुर में रात्रि विश्राम।

10 जनवरी

सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक जोधपुर कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में उपस्थित।

दोपहर 3:10 बजे जोधपुर से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

दोपहर 3:30 बजे राजस्थान पुलिस अकादमी में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल।

शाम 6:30 बजे एचसीएम आरपीए ओटीएस कैंपस में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उच्च स्तरीय बैठक।

शाम 7:50 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान।

तीन महीने में दूसरा दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इससे पहले 13 अक्टूबर, 2025 को जयपुर आए थे। उस समय उन्होंने जयपुर एग्ज़िबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में तीन नए आपराधिक कानूनों पर आधारित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया था। यह उनके तीन महीने के भीतर दूसरा दौरा है और राजस्थान की प्रशासनिक व राजनीतिक गतिविधियों के लिहाज से इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

साल 2025 में यह शाह का चौथा राजस्थान दौरा है। इससे पहले उन्होंने 21 सितंबर को जोधपुर में रामराज नगर चोखा स्थित पारसमल बोहरा स्मृति महाविद्यालय भवन का शिलान्यास किया था। इसके अतिरिक्त 17 जुलाई को जयपुर में सहकार सम्मेलन और 6 अप्रैल को कोटपूतली के पावटा में आमसभा को संबोधित किया था।