अखिल भारतीय श्रीमाल जैन जागृति संस्था द्वारा दिवाली मिलन समारोह का भव्य आयोजन

अखिल भारतीय श्रीमाल जैन जागृति संस्था के तत्वावधान में दीपोत्सव के पावन अवसर पर वर्द्धमान स्तोत्र दीप अर्चना एवं दिवाली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्था की भूमि स्थल पर अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के वातावरण में संपन्न हुआ।

भक्ति और अध्यात्म से ओतप्रोत आयोजन


संस्था के सचिव डॉ. इंद्र कुमार जैन ने बताया कि समाज को भक्ति, संस्कृति और अध्यात्म से जोड़ने के उद्देश्य से इस प्रकार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम वर्ष में अनेक बार आयोजित किए जाते हैं। भक्ति और उल्लास से ओतप्रोत इस दिवाली मिलन समारोह में 400 से अधिक समाजजनों ने भाग लिया। स्त्री, पुरुष और बच्चों ने दीप अर्चना करते हुए भावनृत्य प्रस्तुत कर भक्ति का अनूठा वातावरण निर्मित किया।

दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ


कार्यक्रम का शुभारंभ राजमल जी, आशीष जी एवं दीपक जी जखोदा परिवार द्वारा भगवान महावीर के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके उपरांत जिनवाणी स्थापना का पुण्य कार्य मदन मोहन जी, ताराचंद जी, प्रेमचंद जी, अशोक जी एवं गुड़ाचंद्र जी परिवार द्वारा संपन्न हुआ।

कलश स्थापना और महाआरती


मंडल पर कलश स्थापना का सौभाग्य कैलाश जी, इंद्रा जी, आशीष जी एवं डॉ. अक्षत जी को प्राप्त हुआ, जबकि यंत्र स्थापना और महाआरती का आयोजन कैलाश जी अंकित जी चिरावंडा परिवार ने किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान मंत्रोच्चारण और आरती के स्वर से वातावरण पवित्र और भक्तिमय बना रहा।

भजन गायक ने बांधा भक्ति का रंग

प्रसिद्ध भजन गायक नवीन जैन ने अपनी मधुर वाणी में भक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया। उनके भजनों ने कार्यक्रम को आध्यात्मिक ऊंचाई प्रदान की और वातावरण में दिव्यता का संचार किया।

भवन निर्माण पर चर्चा

संस्था के कोषाध्यक्ष नवल जैन ने बताया कि संस्था ने इस भूमि को सामुदायिक भवन निर्माण के उद्देश्य से लगभग पाँच वर्ष पूर्व क्रय किया था। वर्द्धमान स्तोत्र दीप अर्चना के पश्चात आयोजित जनरल बॉडी मीटिंग में भवन निर्माण की रूपरेखा और इसके लिए आवश्यक कोष संकलन पर विस्तृत चर्चा हुई।

वरिष्ठ जनों एवं पदाधिकारियों ने भवन निर्माण के लिए रचनात्मक सुझाव प्रस्तुत किए। साथ ही, यह भी विचार किया गया कि इस भूमि का अधिकतम उपयोग समाजहित में किस प्रकार किया जा सकता है।

अध्यक्ष ने किया धन्यवाद ज्ञापन

कार्यक्रम के समापन पर संस्था अध्यक्ष अजय जैन ने सभी समाजजनों, अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संस्था समाज की सेवा और एकता के लिए निरंतर इस प्रकार के आयोजन करती रहेगी।

यह दिवाली मिलन समारोह न केवल भक्ति और अध्यात्म का संगम रहा, बल्कि इसने समाज के भीतर एकता, संस्कार और समर्पण की भावना को भी सशक्त किया।