पंजाब के मुक्तसर जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। गिद्दड़बाहा–मलोट रोड पर मार्कफेड प्लांट के पास एक तेज रफ्तार कार का टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ऑटो रिक्शा से टकरा गया। इस हादसे में करीब 15 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को गिद्दड़बाहा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से जख्मी लोगों को बठिंडा रेफर कर दिया गया।
हादसा कैसे हुआजानकारी के मुताबिक, श्री गंगानगर निवासी रविंदर कुमार (पुत्र मेहर चंद) अपनी पत्नी कृष्णा रानी और बेटे चिराग के साथ होंडा जैज कार (नंबर RJ13CB-5208) से अमृतसर से श्री गंगानगर लौट रहे थे। सुबह जब वे मार्कफेड प्लांट के पास पहुंचे, तभी कार का अगला टायर फट गया। अचानक हुए इस हादसे से कार का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर पार कर सामने की लेन में जा पहुंची। उसी समय मलोट से गिद्दड़बाहा की ओर जा रहा एक ऑटो रिक्शा (नंबर PB30AA-6751) कार से टकरा गया।
कई लोग गंभीर रूप से घायलटक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पलट गया और उसमें सवार लगभग सभी यात्री घायल हो गए। ऑटो में सवार लोग पास के गांव जंडवाला (मलोट) से गिद्दड़बाहा क्षेत्र में कपास बीनने जा रहे थे। हादसे में कार सवार रविंदर कुमार, उनकी पत्नी कृष्णा रानी और बेटा चिराग को हल्की चोटें आईं, जबकि ऑटो सवार मंगा सिंह, अर्शदीप कौर, ज्योति, वीरपाल कौर, मनदीप कौर, परमजीत कौर, कुलदीप सिंह, करमजीत कौर, सुखदीप कौर, किरण कौर, प्रीतम कौर, सतपाल कौर, चरणजीत कौर, गुरसेवक सिंह और परमजीत कौर गंभीर रूप से घायल हुए।
राहत कार्य और अस्पताल में भर्तीघटना की सूचना मिलते ही स्थानीय सामाजिक संस्थाओं ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। श्री विवेक आश्रम के एंबुलेंस चालक शमिंदर सिंह मंगा, उम्मीद एनजीओ के राज कुमार बब्बर, राहत फाउंडेशन के दीपू कुमार और 108 एंबुलेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सिविल अस्पताल गिद्दड़बाहा पहुंचाया। डॉक्टरों की टीम ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया।
10 लोगों को बठिंडा रेफर किया गयासिविल अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर डॉ. सैम सिद्धू ने बताया कि घायलों में से लगभग 10 लोगों की स्थिति चिंताजनक है, जिनको बेहतर इलाज के लिए बठिंडा रेफर किया गया है। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही गिद्दड़बाहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जांच जारीप्राथमिक जांच में पता चला है कि कार का टायर फटने से चालक का संतुलन बिगड़ा और हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है और घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।