पंजाब के मानसा में भीषण सड़क हादसा, पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत

मानसा जिले के पटियाला हाईवे पर गांव कोटड़ा के पास मंगलवार को एक भयंकर सड़क हादसा हुआ। दो स्विफ्ट कारों की आमने-सामने टक्कर में हरियाणा के रतिया निवासी उपकार सिंह (67) और उनकी पत्नी शिवेंद्र कौर (62) समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही थाना सदर मानसा की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को सिविल अस्पताल मानसा भेज दिया गया।

हादसे का विवरण

जानकारी के अनुसार, उपकार सिंह और उनकी पत्नी की कार सड़क पर दूसरी दिशा से आ रही स्विफ्ट कार से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में उपकार सिंह और उनकी पत्नी के अलावा दूसरी कार में सवार बलकार सिंह उर्फ बॉबी (23), निवासी मलकपुर ख्याला, की भी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक अन्य व्यक्ति अमनदीप सिंह (23) गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे सिविल अस्पताल मानसा में प्राथमिक उपचार देने के बाद बठिंडा की इमेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद जांच शुरू कर दी है और दोनों गाड़ियों के ड्राइवरों से पूछताछ की जा रही है।

जीरकपुर में रेल हादसा: पतंग लूटते समय दो बच्चों की मौत

वहीं, रविवार शाम करीब छह बजे जीरकपुर क्षेत्र में एक और दर्दनाक घटना सामने आई। बलटाना फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर दो नाबालिग बच्चे पतंग लूटते समय पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसा हरमिलाप नगर कॉलोनी के पास हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी।

दो अलग-अलग घटनाओं ने बढ़ाई सड़क और रेलवे सुरक्षा की चिंताएँ

मानसा और जीरकपुर में हुई ये दोनों घटनाएँ स्थानीय प्रशासन और पुलिस के लिए गंभीर चेतावनी हैं। एक ओर सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाले हादसे, दूसरी ओर रेलवे सुरक्षा नियमों की अनदेखी – ये दोनों ही मामलों में जीवन के नुकसान को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता को उजागर करते हैं।