पंजाब के फाजिल्का-मलौत रोड पर टाहलीवाला बोदला गांव के पास बुधवार को एक भयंकर सड़क हादसा हुआ। बस और कैंटर ट्रक के आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 15 यात्री घायल हो गए।
बस में लगभग 40 यात्री सवार थे, जबकि ट्रक में पांच लोग मौजूद थे। हादसे के तुरंत बाद घायलों को फाजिल्का जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फाजिल्का सरकारी अस्पताल के डॉक्टर करण ने बताया कि ट्रक में सवार पांच लोगों में से तीन को भी गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है। एक यात्री की हालत गंभीर, अन्य सुरक्षित
डॉ. करण ने आगे बताया कि घायलों में से एक यात्री की हालत नाजुक है, जिसे एडवांस इलाज के लिए रेफर किया गया है। बाकी सभी की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। मृतक ट्रक चालक के रिश्तेदारों ने कहा कि जैसे ही उन्हें हादसे की सूचना मिली, वे तुरंत अस्पताल पहुंचे। इस घटना में ट्रक चालक और एक अन्य यात्री की मौत हुई।
गांववालों और राहगीरों ने की बचाव में मदद
हादसे के समय घायल यात्री रणजीत सिंह ने बताया कि अचानक हुई इस टक्कर से वह स्तब्ध रह गए। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कुछ ही पल में सब कुछ बिखर गया। जिन यात्रियों को चोट नहीं आई, वे घायल साथियों की मदद में जुट गए, वहीं मौके पर पहुंचे गांव के लोग और राहगीर उन्हें बाहर निकालने में सहयोग कर रहे थे। रणजीत ने बताया कि वह स्वयं बस से बाहर निकले और दूसरा यात्री उन्हें अस्पताल तक पहुँचाने में मदद की।