चंडीगढ़ के प्रसिद्ध रोज़ गार्डन में उस समय हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े महिला शौचालय के भीतर एक महिला की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। शांत और सुरक्षित माने जाने वाले इस पार्क में हुई इस नृशंस वारदात ने शहरवासियों को दहशत में डाल दिया है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और घटनास्थल पर मिले सुरागों के आधार पर जांच तेज़ कर दी है।
घटनास्थल से खून से सना चाकू बरामद किया गया है। इसके साथ ही बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (BSSC) की एक पर्ची भी पुलिस के हाथ लगी, जिसने मामले को और उलझा दिया है। शुरुआती अनुमान प्रेम संबंधों के विवाद की ओर इशारा कर रहे हैं, हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
घटना शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है, जब पार्क में कई लोग टहल रहे थे। उसी दौरान महिला शौचालय से अचानक तेज़ चीख सुनाई दी। एक युवक ने तुरंत रोज़ गार्डन के गेट पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी दी। बताया जा रहा है कि चीखें विशेष रूप से लड़कियों के बाथरूम की तरफ से आ रही थीं।
स्वास्थ्य कर्मचारियों और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने उसी समय वहां मौजूद एक महिला को अंदर जाकर स्थिति देखने के लिए कहा। जैसे ही वह महिला शौचालय के भीतर गई, उसने देखा कि एक युवती गंभीर रूप से घायल खून से लथपथ ज़मीन पर पड़ी हुई थी। कुछ ही क्षणों में उसने दम तोड़ दिया।
घायल महिला को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पूरा शौचालय परिसर सील कर दिया है। पार्क में मौजूद टहलने वालों, कर्मचारियों और दुकानदारों से पूछताछ कर महत्वपूर्ण बयान दर्ज किए गए हैं।
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि महिला की पहचान क्या है, उसकी हत्या क्यों की गई और BSSC की पर्ची का इस पूरी घटना से क्या संबंध हो सकता है।