वसई-विरार में गणपति मंदिर के पास चार मंजिला बिल्डिंग ढही, 3 की मौत, मलबे में फंसे कई लोग

महाराष्ट्र के वसई-विरार में मंगलवार-बुधवार (27-28 अगस्त) की देर रात एक भयंकर हादसा हुआ। विजय नगर, विरार ईस्ट में गणपति मंदिर के पास स्थित चार मंजिला बिल्डिंग रमाबाई अपार्टमेंट अचानक ढह गई। इस हादसे में 3 लोगों की जान चली गई, जबकि 9 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया।

मौके पर जानकारी के अनुसार, बिल्डिंग के मलबे के नीचे अभी भी लगभग 15 से 20 लोग फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। यह संख्या और भी अधिक हो सकती है।

हादसे की स्थिति और बचाव अभियान

रमाबाई अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर का एक हिस्सा ढह गया। अभी तक पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने 9 लोगों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया है। वहीं बचाव और तलाशी अभियान लगातार जारी है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और उन्होंने मलबे के नीचे फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने का काम शुरू कर दिया है।

10 साल पुरानी और खतरनाक इमारत


जानकारी के अनुसार, यह इमारत लगभग 10 साल पहले बनाई गई थी और नगर निगम ने इसे पहले ही खतरनाक घोषित किया था। रमाबाई अपार्टमेंट अब पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है।

विधायक स्नेहा पंडित दुबे ने बताया कि नारंगी फाटा, विरार में 10-15 साल पुरानी बिल्डिंग गिरने के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि अभी भी लगभग 20 लोग मलबे में फंसे होने की संभावना है। एनडीआरएफ, माहनगर पालिका और पुलिस की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

रेस्क्यू अभियान में कठिनाइयाँ

विधायक के अनुसार, हादसे वाली जगह संकरी गलियों में होने के कारण रेस्क्यू अभियान काफी मुश्किल हो गया है। मौके पर गाड़ियाँ और एंबुलेंस नहीं जा पा रही हैं, जिस कारण बचाव कार्य हाथों से ही करना पड़ रहा है। टीम पूरी मेहनत के साथ बचाव कार्य को अंजाम दे रही है।

मलबे से फंसे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी मशीन की आवश्यकता है, लेकिन वहां तक मशीन पहुंचाना भी चुनौतीपूर्ण है। इस वजह से एनडीआरएफ को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल 20-25 और जवानों के साथ अतिरिक्त एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया है ताकि बचाव अभियान तेज़ किया जा सके।