TCS का मुनाफा जून तिमाही में 6% बढ़ा, 11 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान

मुंबई। देश की प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे गुरुवार को घोषित किए, जिसमें कंपनी ने 6 प्रतिशत की सालाना मुनाफा वृद्धि दर्ज की। कंपनी का शुद्ध लाभ ₹12,760 करोड़ रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा ₹12,012 करोड़ था।

टीसीएस की कुल आय भी हल्की बढ़त के साथ ₹63,437 करोड़ पहुंच गई, जो कि पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 1.3% अधिक है।

डिविडेंड और शेयरधारकों के लिए राहत

कंपनी ने इस तिमाही के लिए प्रति शेयर ₹11 का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है, जिसका भुगतान 4 अगस्त 2025 को किया जाएगा। यह डिविडेंड ₹1 फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर पर दिया जाएगा, जिसे कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के ज़रिए सार्वजनिक किया।

सीईओ का बयान: चुनौतियों के बावजूद डील्स में प्रगति

टीसीएस के सीईओ और एमडी के. कृतिवासन ने कहा कि वैश्विक स्तर पर जारी मैक्रोइकॉनोमिक और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के चलते आईटी सेवाओं की मांग पर असर पड़ा है। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि नई डिजिटल सेवाओं, क्लाउड और एआई-संचालित ट्रांसफॉर्मेशन में अच्छी वृद्धि देखने को मिली है।

कंपनी ने तिमाही में कई बड़ी डील्स भी साइन की हैं, जो आने वाले महीनों में कारोबार को मजबूती प्रदान करेंगी।

एआई और डिजिटल सेवाओं में बड़ा निवेश

टीसीएस की कार्यकारी निदेशक और सीओओ आरती सुब्रमण्यन ने कहा कि ग्राहक अब एआई-आधारित समाधान और स्केलेबल इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके चलते कंपनी एआई एजेंट्स, डेटा प्लेटफॉर्म्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर मॉडर्नाइजेशन और बिजनेस एप्लीकेशंस जैसे क्षेत्रों में भारी निवेश कर रही है।

कर्मचारियों की संख्या में इजाफा और एट्रिशन में कमी

टीसीएस ने इस तिमाही में 6,071 नए कर्मचारियों की नियुक्ति की है, जिससे कुल हेडकाउंट में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। वहीं, बीते 12 महीनों में कंपनी की एट्रिशन दर 13.8% रही, जो पहले की तुलना में सुधरी है।

मार्जिन में भी सुधार


कंपनी के अनुसार, तिमाही आधार पर परिचालन मार्जिन में भी सुधार हुआ है। वित्त वर्ष की पहली तिमाही में EBIT मार्जिन 24.5% रहा, जो पिछली तिमाही में 24.2% था।

कुल मिलाकर, टीसीएस ने वैश्विक चुनौतियों के बावजूद एक स्थिर और लाभदायक तिमाही दर्ज की है। कंपनी का ध्यान लागत अनुकूलन, ग्राहक-केंद्रित समाधान और भविष्य की टेक्नोलॉजी – खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर केंद्रित है। निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड एक सकारात्मक संकेत है, वहीं रोजगार के मोर्चे पर भी कंपनी की स्थिति बेहतर बनी हुई है।