सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ हरे निशान में शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स 194.21 अंकों यानी 0.24% की बढ़त के साथ 81,501.06 के स्तर पर खुला। वहीं, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 79.05 अंकों (0.32%) की हल्की गिरावट के साथ 24,949.15 अंकों पर कारोबार शुरू करता नजर आया। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज हुई थी, जब सेंसेक्स 693.86 अंकों की गिरावट के साथ 81,306.85 पर और निफ्टी 213.65 अंकों के नुकसान के साथ 24,870.10 पर बंद हुआ था।
घरेलू बाजार की इस मजबूती के पीछे अंतरराष्ट्रीय संकेत और निवेशकों की सकारात्मक धारणा प्रमुख कारण रहे। अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को आई जोरदार तेजी ने भारतीय निवेशकों के आत्मविश्वास को और बढ़ा दिया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की संभावना और फेड चेयर जेरोम पॉवेल का नरम रुख बाजार के लिए सहायक साबित हुआ।
वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेतएशियाई बाजारों ने भी भारतीय शेयर बाजार को मजबूती दी। जापान का निक्केई इंडेक्स 300 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ। डॉलर में कमजोरी के कारण सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना 3,410 डॉलर और चांदी 39 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई। घरेलू बाजार में भी कीमती धातुओं ने तेजी दिखाई, जहां सोना लगभग 1,00,400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,16,200 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई। कच्चे तेल की कीमत 67 डॉलर प्रति बैरल के आसपास स्थिर बनी रही।
सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआतसोमवार को सेंसेक्स की 30 में से 25 कंपनियों के शेयरों ने बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार की शुरुआत की, जबकि 7 कंपनियों के शेयर लाल निशान में खुले। निफ्टी 50 के अंतर्गत आने वाली 50 कंपनियों में से 42 शेयर हरे निशान में रहे, 4 लाल निशान में और 4 बिना किसी बदलाव के खुले।
इंफोसिस के शेयरों ने दिखाई सबसे ज्यादा मजबूतीआईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस सोमवार को सबसे आगे रही। इसके शेयर 1.88% की बढ़त के साथ खुले और सेंसेक्स की टॉप गेनर कंपनियों में शुमार हुए। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों ने सबसे ज्यादा 0.39% की गिरावट दर्ज की और यह लाल निशान में कारोबार की शुरुआत करने वाले शेयरों में शामिल रहे।
आईटी और अन्य सेक्टर में तेजीआईटी कंपनियों ने बाजार की रफ्तार को और बढ़ाया। टेक महिंद्रा 1.60%, टीसीएस 1.27% और एचसीएल टेक 1.17% की बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया। इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट 1.14%, बजाज फाइनेंस 0.93%, ट्रेंट 0.84%, टाटा स्टील 0.69%, एनटीपीसी 0.62%, बीईएल 0.55%, एशियन पेंट्स 0.53%, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.51%, टाटा मोटर्स 0.48% और एसबीआई 0.47% की मजबूती के साथ खुले।
रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा बैंक, एलएंडटी और आईटीसी जैसे दिग्गज शेयरों में भी हल्की बढ़त देखने को मिली।
लाल निशान में खुलने वाले शेयरबाजार की मजबूती के बीच कुछ बड़े शेयरों ने कमजोर शुरुआत की। बजाज फिनसर्व 0.20%, भारती एयरटेल 0.14%, एचडीएफसी बैंक 0.12% और सनफार्मा 0.01% की गिरावट के साथ खुले।
सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत ने निवेशकों को राहत दी है। आईटी सेक्टर की मजबूत पकड़ और दिग्गज कंपनियों के अच्छे प्रदर्शन ने बाजार को सपोर्ट दिया। हालांकि, निफ्टी की हल्की गिरावट निवेशकों को यह संकेत देती है कि बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर अभी बना रहेगा। आने वाले सत्रों में वैश्विक संकेतों और घरेलू खबरों का असर बाजार की चाल पर अहम होगा।