शेयर बाजार में तेजी की वापसी: सेंसेक्स 143 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,855 के पार बंद

कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने हरे निशान के साथ सकारात्मक रुख दिखाया। बीएसई सेंसेक्स 143 अंकों की मजबूती के साथ 81,481.86 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 0.14% की बढ़त के साथ 24,855.05 अंक पर जाकर थमा। यह तेजी तीन दिनों की गिरावट के बाद बाजार के लिए राहत की खबर लेकर आई।

आज के कारोबारी सत्र में एलएंडटी, टाटा कंज्यूमर, एनटीपीसी, सन फार्मा और ग्रासिम इंडस्ट्रीज जैसे शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया और निफ्टी के टॉप गेनर्स की सूची में जगह बनाई। दूसरी ओर टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, डॉ रेड्डीज लैब, श्रीराम फाइनेंस और एमएंडएम के शेयरों में गिरावट आई, जिससे ये टॉप लूजर्स की सूची में शामिल रहे।

सेक्टोरल प्रदर्शन

विभिन्न सेक्टर्स की बात करें तो मीडिया, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में करीब 0.5% तक की गिरावट देखी गई, जबकि आईटी और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में निवेशकों ने खरीदारी की। बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी के एफएमसीजी, मीडिया, मेटल और फार्मा इंडेक्स में भी हल्की तेजी देखी गई, जबकि मिडकैप 100 में गिरावट और स्मॉलकैप 100 में वृद्धि दर्ज की गई।

वैश्विक संकेत और व्यापार समझौते की अनिश्चितता

अमेरिका और भारत के बीच संभावित अंतरिम व्यापार समझौते को लेकर बनी अनिश्चितता भी बाजार की धारणा को प्रभावित कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत कुछ उत्पादों के लिए अमेरिका द्वारा लगाए जा सकने वाले 20-25% तक के उच्च आयात शुल्क के लिए तैयार है। इस विषय पर 1 अगस्त की समयसीमा से पहले कोई ठोस घोषणा बाजार की दिशा को तय कर सकती है।

शुरुआती कारोबार


बाजार की शुरुआत भी सकारात्मक रही। बीएसई पर सेंसेक्स 17 अंकों की तेजी के साथ 81,368.48 पर खुला था, जबकि एनएसई निफ्टी 0.06% की बढ़त के साथ 24,835.80 पर खुला। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बाजार ने मजबूती के साथ दिन का समापन किया।

निवेशकों के लिए संकेत


तीन दिनों की गिरावट के बाद बुधवार को आई यह तेजी यह संकेत देती है कि बाजार में निवेशकों की धारणा में सुधार हो रहा है, खासकर जब दिग्गज कंपनियों के शेयरों में खरीदारी दिख रही है। हालांकि, अमेरिका के साथ व्यापारिक वार्ता की दिशा और वैश्विक संकेतों पर भी बाजार की नजरें बनी रहेंगी।

बाजार में आज की मजबूती राहत जरूर लेकर आई है, लेकिन आगामी दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह तेजी बरकरार रहती है या वैश्विक घटनाक्रम फिर से दबाव बनाते हैं।