मुंबई में चाकू और बीयर की बोतलों से हमला, 34 वर्षीय कल्पेश भानुशाली की हत्या; एक आरोपी गिरफ्तार

मुंबई के मलाड इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसमें 34 वर्षीय कल्पेश भानुशाली की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, कल्पेश पर चार व्यक्तियों ने मिलकर हमला किया। आरोपियों ने चाकू से शरीर पर वार किए और सिर पर बीयर की कई बोतलें फोड़कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक कल्पेश भानुशाली मलाड में अपने परिवार के साथ फास्ट फूड की दुकान चलाता था।

हत्या की घटना और आरोपी की गिरफ्तारी

मलाड पुलिस ने बताया कि यह हत्या रात 1:30 से 2:30 बजे के बीच गुरुकृपा बार एंड रेस्टोरेंट के बाहर हुई। घटना के समय आरोपी संजय मकवाना खाना लेने के लिए वहां गया था। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

खाना न मिलने पर शुरू हुई कहासुनी

DCP संदीप जाधव ने बताया कि आरोपी और होटल मैनेजर के बीच खाना न मिलने को लेकर कहासुनी और गाली-गलौज हुई। इसी दौरान मृतक कल्पेश वहां मौजूद था और उसने इस विवाद का विरोध किया। आरोपियों ने उसे वहीं रोकने की कोशिश की और थोड़ी देर में फिर से आकर धमकी दी।

बीयर की बोतलों और चाकू से हमला

कुछ ही मिनटों बाद आरोपी अन्य साथियों के साथ लौटे और कल्पेश पर हमला कर दिया। उन्होंने उसके सिर पर बीयर की बोतलों से वार किए और चाकू से पेट और शरीर के विभिन्न हिस्सों पर कई बार वार किया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटनास्थल पर पुलिस और अस्पताल का रेस्पॉन्स

पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मलाड पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अब बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है और पूरे मामले की जांच में जुटी है।