मुंबई के प्रमुख और व्यस्ततम रेलवे स्टेशन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) को शनिवार, 26 जुलाई 2025 को बम धमकी मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। अज्ञात फोन कॉलर ने स्टेशन पर बम रखे जाने की चेतावनी दी, जिससे यात्रियों की सुरक्षा पर बड़ा खतरा मंडराने लगा।
धमकी की कॉल सीधे महाराष्ट्र पुलिस डीजीपी ऑफिस मेंयह धमकी कॉल सीधे महाराष्ट्र पुलिस के डीजीपी कार्यालय में प्राप्त हुई। इस सूचना के बाद तुरंत मुंबई पुलिस, रेलवे पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने स्टेशन परिसर को घेर लिया और व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया। लगभग दो घंटे तक चले इस सघन जांच में किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला, जिससे फिलहाल सुरक्षा में राहत की सांस ली गई है। बावजूद इसके, सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। स्टेशन के आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी भी और तीव्र कर दी गई है।
पुलिस ने मामले में दर्ज किया केसकोलाबा पुलिस स्टेशन ने इस धमकी मामले में संबंधित आईपीसी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कॉल करने वाले की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए साइबर सेल सक्रिय हो गई है। सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं ताकि घटना का पर्दाफाश हो सके।
बम धमकी के मामलों में बढ़ रही चिंतादेशभर में हाल के महीनों में बम धमकी के मामले बढ़े हैं। रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों, शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों और सरकारी कार्यालयों को निशाना बनाकर धमकी देने की घटनाएं सामने आई हैं। हालांकि अधिकांश धमकियां झूठी निकलती हैं, लेकिन ये घटनाएं कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बनी हुई हैं और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं।
हाल के दिनों में मिले धमकी भरे कॉल्स की जानकारी 25 जुलाई 2025: मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत अलर्ट मोड सक्रिय किया और पूरे एयरपोर्ट में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि, जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
17-19 जुलाई 2025: नवी मुंबई पुलिस आयुक्त और संयुक्त आयुक्त के कार्यालयों में लगातार धमकी भरे फोन आए। इन कॉल्स में मुंबई-अहमदाबाद की उड़ान में बम होने और हवाई अड्डे पर विस्फोट की धमकी दी गई थी। सभी धमकियों की जांच के बाद इन्हें अफवाह करार दिया गया और अज्ञात कॉलर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया।
27-28 मई 2025: एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से झगड़े के बाद हताशा में मुंबई एयरपोर्ट पर बम होने की झूठी सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
17 मई 2025: मुंबई एयरपोर्ट पुलिस को एक ईमेल मिला, जिसमें हवाई अड्डे और ताज महल पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ईमेल में आतंकवादी अफजल गुरु का नाम भी शामिल था। जांच के बाद यह धमकी फर्जी साबित हुई।
7 मई 2025: चंडीगढ़ से मुंबई आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बम धमकी मिलने के बाद हवाई अड्डे पर विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। विमान की सघन तलाशी की गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
14 नवंबर 2024: मुंबई एयरपोर्ट को बम धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एयरपोर्ट परिसर की जांच की, पर यह धमकी भी अफवाह निकली।