महाराष्ट्र में बड़ा सड़क हादसा: धुले-सोलापुर हाईवे पर ट्रक की टक्कर से छह युवकों की मौत

महाराष्ट्र के बीड जिले से रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई। धुले-सोलापुर रोड पर नमलगांव फाटा के पास एक बेकाबू कंटेनर ट्रक ने सड़क किनारे पैदल चल रहे छह युवकों को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि सभी की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा सुबह साढ़े सात बजे हुआ


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 7:30 बजे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक का चालक अचानक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। ट्रक सीधे सड़क किनारे चल रहे युवकों पर चढ़ गया। हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत घायलों को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान

पुलिस ने जिन छह युवकों की मौत की पुष्टि की है, उनमें शामिल हैं:

—आकाश कोलसे (25 वर्ष)

—विशाल काकड़े

—अनिकेत शिंदे

—दिनेश पवार (21 वर्ष)

—किशोर तौर

—पवन जगताप (30 वर्ष)

सभी मृतक आसपास के गांवों के रहने वाले थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिवारों में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया। चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अब यह जांच की जा रही है कि हादसा चालक की लापरवाही, नशे की हालत या ट्रक में तकनीकी खराबी की वजह से हुआ।

हादसे के बाद गुस्सा और सवाल


इस सड़क हादसे ने एक बार फिर से तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के खतरों को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि धुले-सोलापुर रोड पर यातायात व्यवस्था कड़ी की जाए और दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।