महाराष्ट्र के जालना जिले में शुक्रवार की सुबह एक बेहद दुखद घटना सामने आई, जब मात्र 13 साल की एक छात्रा ने अपने स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। बच्ची के पिता ने स्कूल के एक टीचर पर गंभीर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है, जिसके चलते वे मानते हैं कि उनकी बेटी ने यह चरम कदम उठाया।
क्लास 8 की विद्यार्थी थी आरोही, पिता का आरोप—‘स्कूल में किया गया अत्याचार बना वजह’मस्तगढ़ क्षेत्र की रहने वाली आरोही CTMK गुजराती स्कूल में कक्षा 8 की छात्रा थी। पिता के अनुसार, घर पर बच्ची ने कभी भी किसी परेशानी का इशारा नहीं किया था और रोज़ की तरह ही स्कूल गई थी। लेकिन कुछ घंटों बाद अचानक स्कूल की तरफ से आया फोन पूरे परिवार के लिए किसी सदमे से कम नहीं था।
आरोही के पिता, जो एक निजी अस्पताल में सफाई कर्मचारी हैं, ने बताया कि सुबह स्कूल से सूचना मिली कि उनकी बेटी ने बिल्डिंग की छत से छलांग लगा दी है।
“मेरी बच्ची सामान्य थी… जरूर स्कूल में कुछ हुआ होगा”—पिता की पीड़ापीड़ित पिता दीपक अशोक बिडलान ने बताया, “स्कूल ने फोन कर सिर्फ इतना कहा कि मेरी बेटी ने कुछ गंभीर कदम उठा लिया है। जब मैं पहुंचा तो बताया गया कि उसे अस्पताल ले जाया गया है। डॉक्टरों ने पहले ही कह दिया था कि हालत नाजुक है। बाद में सिविल हॉस्पिटल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।”
उन्होंने आशंका जताते हुए कहा, “घर से वह बिल्कुल ठीक निकली थी। मुझे पूरा यकीन है कि स्कूल में किसी टीचर ने उसके साथ बुरा व्यवहार किया होगा।”
पुलिस जांच में जुटीसदर बाजार पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर संदीप भारती ने बताया कि घटना सुबह करीब 7:30 से 8 बजे के बीच हुई, जब छात्रा स्कूल बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर से कूद गई। उन्होंने कहा कि आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।
टीचरों पर पिता द्वारा लगाए गए आरोपों पर इंस्पेक्टर ने कहा, अब तक माता-पिता की ओर से इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत या बयान नहीं दिया गया है। हेरासमेंट की बात भी जांच में अभी सामने नहीं आई है।
नवंबर में बढ़ती स्कूली आत्महत्याएँ—एक और चिंताजनक आंकड़ाबीते कुछ हफ्तों में देशभर से बच्चों की आत्महत्या के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें से कई में स्कूलों में हेरासमेंट या तनाव को जिम्मेदार बताया गया है। दिल्ली में, कक्षा 10 के छात्र ने मेट्रो स्टेशन से कूदकर जान दे दी। उसने अपने सुसाइड नोट में स्कूल के टीचरों को जिम्मेदार ठहराया। उसके पिता ने हेडमास्टर और तीन शिक्षकों पर मेंटल हैरेसमेंट का केस दर्ज कराया। स्कूल प्रशासन ने सभी आरोपितों को निलंबित किया है। मध्य प्रदेश के रीवा में कक्षा 11 की एक छात्रा ने 16 नवंबर को फांसी लगा ली। आरोप था कि एक पुरुष शिक्षक ने उसके साथ मारपीट की थी। जयपुर में नौ साल की बच्ची अपने स्कूल की चौथी मंजिल से कूद गई। रिपोर्ट के अनुसार, वह लंबे समय से स्कूल में बुलीइंग का शिकार थी। कई बार शिकायत करने के बाद भी उसे कोई मदद नहीं मिली, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।