CBI ने अनिल अंबानी के मुंबई आवास पर मारा छापा, 17,000 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी मामले में जांच

मुंबई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शनिवार सुबह उद्योगपति अनिल अंबानी के मुंबई स्थित आवास पर 17,000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में छापा मारा। अनिल अंबानी और उनके परिवार के सदस्य इस समय आवास पर मौजूद हैं। अधिकारियों ने सुबह लगभग 7 बजे सिविंड, कफ परेड स्थित अंबानी के घर पहुंचकर जांच शुरू की। सूत्रों के अनुसार, इस छापे में सात से आठ अधिकारी शामिल हैं और वे लगातार तलाशी कार्रवाई कर रहे हैं।

CBI की यह कार्रवाई रिलायंस एडीए ग्रुप से जुड़े कंपनियों के संदिग्ध लेन-देन की जांच के तहत की जा रही है। इस मामले में पहले 4 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए अनिल अंबानी और उनकी कंपनियों के खिलाफ 17,000 करोड़ रुपये के ऋण धोखाधड़ी मामले की विस्तृत जांच शुरू की थी।

ED ने अनिल अंबानी को समन भेजने के कुछ ही दिन बाद उनके कई शीर्ष अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया। इन अधिकारियों में अंबानी के दो नजदीकी सहयोगी अमिताभ झुनझुनवाला और सतीश सेठ शामिल हैं। ये दोनों अंबानी के व्यवसायिक साम्राज्य में वरिष्ठ पदों पर कार्यरत हैं और वित्तीय संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आए हैं। अधिकारियों के अनुसार अब तक कम से कम छह समन जारी किए गए हैं। इन अधिकारियों पर पहले ही ED की निगरानी थी और विभिन्न स्थानों पर की गई तलाशी में वे पहले ही जांच के दायरे में आ चुके हैं।

CBI और ED की यह संयुक्त कार्रवाई बैंकिंग धोखाधड़ी और पैसों के अनुचित लेन-देन के गंभीर आरोपों की जांच के लिए की जा रही है। इस मामले में अब आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी रहेगी।