'बुर्का पहनकर मैच देखेंगे आदित्य ठाकरे' – भारत-पाक भिड़ंत से पहले नितेश राणे का तंज

एशिया कप 2025 में रविवार (14 सितंबर) को भारत-पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मैच खेला जाना है। मैच से पहले राजनीतिक पिच पर भी गर्मी तेज हो गई है। महाराष्ट्र के मत्स्य पालन मंत्री और बीजेपी नेता नितेश राणे ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे पर जमकर वार किया। उन्होंने उद्धव ठाकरे को ‘उद्धव खान’ कहकर संबोधित किया और आदित्य ठाकरे पर तंज कसते हुए विवादित बयान दिए।

कोलीवाड़ा से शुरू हुआ वार-पलटवार

नितेश राणे रविवार को वर्ली के कोलीवाड़ा इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे। यहां मंच से उन्होंने आदित्य ठाकरे के कार्यकाल को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा – “जब आदित्य मंत्री थे और पिता उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री, तब भी कोलीवाड़ा की हालत नहीं बदली। आज उनकी राजनीति वेंटिलेटर पर है, लेकिन 2029 तक जनता सबक सिखा देगी।”

“बुर्का पहनकर मैच देखेंगे आदित्य ठाकरे”


राणे यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा – “कल जब भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होगा तो आदित्य ठाकरे बुर्का पहनकर स्टेडियम में बैठेंगे। वहीं से उन्हें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने की ताकत मिलेगी। संजय राउत को भी मरीन ड्राइव पर टिकट ब्लैक करते हुए देख लिया जाएगा।”

उद्धव ठाकरे पर सीधा हमला

बीजेपी नेता ने भारत-पाकिस्तान मैच पर उद्धव ठाकरे की ओर से की गई टिप्पणियों का भी पलटवार किया। उन्होंने कहा – “मैं उद्धव खान से पूछना चाहता हूं कि जब विजय जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद और सर तन से जुदा जैसे नारे लग रहे थे, हरे गुलाब बांटे जा रहे थे, तब उन्हें आपत्ति क्यों नहीं हुई? अगर उनकी सरकार 5 साल और चलती रहती, तो राज्य का अगला मुख्यमंत्री मुसलमान ही होता।”

ऑपरेशन सिंदूर और हिंदुत्व का जिक्र

नितेश राणे ने अपने भाषण में हिंदुत्व का मुद्दा भी उठाया और कहा – “अगर उद्धव ठाकरे को सत्ता मिलती रही तो अगला मुंबई का मेयर अब्दुल या शेख होगा। जब हिंदुओं पर हमले हो रहे थे, तब उन्हें विदेश से लौटने की सुध क्यों नहीं आई? प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकियों के ठिकाने ध्वस्त कर दिए, लेकिन उद्धव अपने पिता का नाम लेने तक के योग्य नहीं बचे।”