मध्य प्रदेश की औद्योगिक नगरी मंडीदीप में शुक्रवार शाम एक बेहद शर्मनाक और अमानवीय घटना घटी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक व्यक्ति को जमीन पर पड़े दिव्यांग युवक पर पेशाब करते देखा जा सकता है। यह घटना मंडीदीप के एक पेट्रोल पंप परिसर में हुई। घटना के समय वहां मौजूद एक व्यक्ति ने मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्ड किया, जो बाद में तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया।
वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि शराब के नशे में युवक जमीन पर पड़े दिव्यांग व्यक्ति के ऊपर खड़ा होकर पेशाब कर रहा है। पीड़ित दिव्यांग होने के कारण विरोध नहीं कर पा रहा था। इस अमानवीय घटना ने स्थानीय नागरिकों में गुस्सा और आक्रोश पैदा कर दिया। लोग प्रशासन से आग्रह कर रहे हैं कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने उठाया कदम: संदिग्ध हिरासत में
घटना के सामने आने के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई। इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, ये तीनों आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं और घटना से पहले शराब पी रहे थे। एसडीओपी शीला सुराणा और थाना प्रभारी रंजीत सराठे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि घटना की जांच जारी है और वीडियो की सत्यता तथा घटना के सभी पहलुओं की पुष्टि की जा रही है। आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।
मध्य प्रदेश में पहले भी हुईं ऐसी शर्मनाक घटनाएं
मंडीदीप की यह घटना मध्य प्रदेश में मानवता को शर्मसार करने वाली पहली घटना नहीं है। इससे पहले सीधी, भिंड और दमोह जैसे जिलों में भी कमजोर और दिव्यांग व्यक्तियों के साथ अमानवीय व्यवहार की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। सीधी का ‘पेशाब कांड’ सबसे चर्चित रहा, जिसमें भाजपा से जुड़े एक व्यक्ति ने आदिवासी युवक पर पेशाब किया था। इस घटना के बाद भाजपा और राज्य सरकार की काफी आलोचना हुई थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित युवक को मुख्यमंत्री आवास बुलाकर पैर धोकर माफी भी मांगी थी।