इंदौर: ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े राजा रघुवंशी की रहस्यमयी हत्या को दो महीने गुजर चुके हैं, लेकिन परिवार आज भी उस दर्द से उबर नहीं पाया है। उनका मानना है कि राजा की आत्मा शांति नहीं पा सकी है और अब भी मुक्ति की तलाश में भटक रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए परिजनों ने फैसला किया है कि वे मेघालय के उसी स्थान पर विशेष पूजा-अर्चना कराएंगे, जहां राजा का शव मिला था।
2 जून को शिलॉन्ग के पास सोहरा क्षेत्र की एक खाई में राजा का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था। परिजनों का आरोप है कि राजा की पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी राज और उसके तीन साथियों के साथ मिलकर हनीमून के दौरान राजा की हत्या कर दी थी।
फिर पहुंचे भाई विपिन शिलॉन्गमंगलवार को राजा के भाई विपिन एक बार फिर शिलॉन्ग पहुंचे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, मैं उस जगह जाकर पूजा कराऊंगा जहां मेरे भाई का शव मिला था। ऐसा लगता है जैसे उसकी आत्मा उस जगह पर आज भी शांति नहीं पा सकी है। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि पूजा किस दिन होगी या उन्हें आत्मा के भटकने का अहसास किस वजह से हुआ।
इससे पहले राजा के पिता भी कह चुके हैं कि उन्हें लगता है कि उनके बेटे की आत्मा घर में भी मौजूद रहती है और वह चैन से नहीं है।
घटनास्थल: बादलों के बीच वीरान घाटीमामले की जांच में सामने आया था कि राजा की हत्या 23 मई को की गई थी। उनकी लाश मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र की एक गहरी और सुनसान खाई से बरामद की गई थी। आरोप है कि सोनम और उसके साथियों ने धारदार हथियार से हत्या करने के बाद शव को खाई में फेंक दिया। उस क्षेत्र की विशेषता है कि यह ऊंची चोटियों वाला इलाका है, जहां चारों ओर अक्सर घने बादल मंडराते रहते हैं।
राजा और सोनम ने 11 मई को शादी की थी और 20 मई को दोनों हनीमून के लिए रवाना हुए थे।
वकील बदला, कानूनी रणनीति में फेरबदलराजा के भाई विपिन ने जानकारी दी कि उन्होंने शिलॉन्ग में अपना वकील बदल दिया है। कारण यह है कि तीन आरोपियों — जिनमें सीलोम जेम्स नामक प्रॉपर्टी डीलर भी शामिल हैं — को कोर्ट से जमानत मिल गई थी। परिजनों का आरोप है कि पुराने वकील ने केस को मज़बूती से नहीं रखा, जिससे अभियुक्तों को जल्दी राहत मिल गई।
सोनम और राज की ज़मानत रोकने की तैयारीविपिन ने यह भी कहा कि वे सोनम और उसके प्रेमी राज को किसी भी हालत में जमानत नहीं मिलने देना चाहते। यदि वे जमानत की अर्जी दाखिल करते हैं तो उसका कोर्ट में कड़ा विरोध किया जाएगा। परिवार का दावा है कि सोनम का भाई गोविंद दोनों को जमानत दिलवाने की कोशिश में लगा हुआ है।
परिजनों को आशंका है कि अगर सोनम और राज को रिहाई मिलती है, तो वे परिवार के लिए खतरा बन सकते हैं। इस केस में आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी भी आरोपी हैं और फिलहाल मेघालय की जेल में बंद हैं।