
राजा रघुवंशी की नृशंस हत्या को एक महीना बीत चुका है, लेकिन इस सनसनीखेज केस की परतें अब भी खुल रही हैं। हर दिन जैसे कोई नया मोड़ सामने आता है जो हैरान कर देता है। इस हत्याकांड में राजा की पत्नी सोनम समेत अब तक सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब एक और चौंकाने वाला नाम सामने आया है — लोकेंद्र तोमर।
पुलिस सूत्रों की मानें तो लोकेंद्र वो शख्स है जिसने सोनम को छिपाने के लिए एक फ्लैट की व्यवस्था की थी। और इतना ही नहीं, उसने ही कथित रूप से उस बैग को जलाने का आदेश दिया जिसमें राजा की हत्या से जुड़े सबूत मौजूद थे।
प्रॉपर्टी डीलर की चैट से फूटा राज
News18 की रिपोर्ट के अनुसार, इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा उस वक्त हुआ जब प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स के मोबाइल की चैट्स की जांच की गई। सूत्रों का कहना है कि चैट्स में यह बात सामने आई कि लोकेंद्र ने सिलोम पर दबाव बनाया था कि वो सोनम का सामान फ्लैट से हटाए और उसे जला दे।
कौन है ये लोकेंद्र तोमर?मेघालय और इंदौर पुलिस इस रहस्यमयी किरदार को खोजने में जुटी है, जो ग्वालियर का रहने वाला बताया जा रहा है। सिलोम ने पुलिस को बताया कि वह लोकेंद्र के साथ मिलकर ही वह फ्लैट किराए पर लेता था और फिर उसमें किरायेदारों को रखता था।
उसके पास हैं केस से जुड़े 'सबसे बड़े सबूत'इस कहानी का सबसे खतरनाक हिस्सा यह है कि सिलोम के अनुसार, राजा की पिस्टल, गहने, नकदी और यहां तक कि हत्याकांड में इस्तेमाल हुए मोबाइल फोन भी लोकेंद्र के पास हैं। पुलिस मान रही है कि इन फोन में वो अहम सबूत हैं, जो इस मर्डर केस की असली साजिश को उजागर कर सकते हैं।
लोकेंद्र ने कथित रूप से सोनम की गिरफ्तारी के बाद सिलोम पर दबाव डाला था कि वह वह बैग तुरंत नष्ट कर दे। पुलिस की कई टीमें अब लोकेंद्र की गिरफ्तारी के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं।