
राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन कोई न कोई चौंकाने वाला खुलासा सामने आ रहा है। अब जब मेघालय पुलिस इंदौर में डेरा डाले हुए है और हत्या की परतें एक-एक करके उघाड़ रही है, तो राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने एक और नया संदेह सामने रखा है। उनका कहना है कि इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए सोनम की बचपन की दोस्त अलका से भी पूछताछ की जानी चाहिए, जो फिलहाल लापता है और उससे संपर्क भी नहीं हो पा रहा है।
अलका पर शक क्यों?विपिन का मानना है कि अलका न सिर्फ सोनम की करीबी दोस्त थी बल्कि उसके काफी निजी राज़ भी जानती होगी। उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा, “अलका हमारे घर के पास ही रहती थी और सोनम की बचपन की साथी रही है। हो सकता है कि सोनम ने अपनी योजना उसके साथ साझा की हो। भले ही मैंने उसे कभी देखा नहीं, लेकिन अगर कोई लड़की इतना बड़ा कदम उठाती है, तो वह किसी एक करीबी को जरूर बताती है।”
पारिवारिक रिश्ते और पुरानी पहचानरिपोर्ट्स के अनुसार, सोनम और अलका न सिर्फ दोस्त थीं, बल्कि उनके पारिवारिक संबंध भी थे। हालांकि यह साफ नहीं है कि अलका सोनम की शादी में शामिल हुई थी या नहीं। लेकिन इस वक्त यह सवाल अहम हो गया है कि क्या अलका भी इस साजिश में किसी न किसी रूप में शामिल थी?
राजा की मां भी जता चुकी हैं शकइससे पहले राजा की मां ने भी एक अज्ञात लड़की का ज़िक्र किया था जो सोनम के साथ हर वक्त रहती थी। उन्होंने आशंका जताई थी कि शायद उसी लड़की के पास हत्याकांड से जुड़ी अहम जानकारी हो सकती है, लेकिन उन्हें उसका नाम याद नहीं आ रहा था।
23 मई की वो काली रातबता दें कि 11 मई को सोनम और राजा की शादी हुई थी और महज 12 दिन बाद 23 मई को मेघालय के खूबसूरत परिदृश्यों के बीच राजा की हत्या कर दी गई। 2 जून को उनका क्षत-विक्षत शव सोहरा क्षेत्र के एक झरने के पास गहरी खाई में मिला।
इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड में अब तक सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाहा और उसके तीन दोस्त — विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया जा चुका है।
अब जब एसआईटी जांच को हर दिशा में फैला रही है, तो सोनम की दोस्त अलका की भूमिका पर सवाल उठना लाजिमी है। क्या वह भी इस खौफनाक साजिश में कोई कड़ी थी? या फिर सिर्फ एक मूक दर्शक?
जवाब आने वाले वक्त में सामने आएंगे, लेकिन इतना तय है कि यह हत्याकांड हर दिन नए मोड़ लेता जा रहा है और इंसाफ की डगर अब और भी पेचीदा होती जा रही है।