मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा: नर्मदा परिक्रमा के लिए जा रही बस पलटी, एक महिला की मौत, 55 श्रद्धालु घायल

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब ‘नर्मदा परिक्रमा’ पर निकले श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई। इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 55 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह करीब आठ बजे बड़वानी जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर बैगुर गांव के पास हुआ।

हादसे का विवरण

जानकारी के अनुसार, यह बस इंदौर और धार जिलों से आए 56 तीर्थयात्रियों को लेकर नर्मदा परिक्रमा के लिए रवाना हुई थी। जब वाहन बैगुर गांव के पास पहुंचा, तो चालक बस पर से नियंत्रण खो बैठा। बस सड़क पर फिसलती हुई एक डिवाइडर से टकराई और पलट गई। सौभाग्य से पास में मौजूद गहरी खाई में बस गिरने से बच गई, वरना यह हादसा और भी भयावह रूप ले सकता था।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

बड़वानी के पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (SDERF) और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन करीब दो से तीन घंटे तक चला, जिसके दौरान वाहन में फंसे दो यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

घायल यात्रियों का उपचार

अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 15 लोगों को बड़वानी जिला अस्पताल भेजा गया है, जबकि बाकी घायलों का इलाज खेतिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। स्थानीय लोगों और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से कई यात्रियों की जान बच गई।

प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी

पानसेमल के भाजपा विधायक श्याम बर्डे भी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों की निगरानी की। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव को इस हादसे की जानकारी दी और घायलों की सहायता के लिए आवश्यक कदम उठाने पर चर्चा की।
उन्होंने बताया कि स्थानीय सरपंचों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बचाव कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की।

नर्मदा परिक्रमा का उद्देश्य

बता दें कि ‘नर्मदा परिक्रमा’ मध्य प्रदेश और गुजरात में धार्मिक श्रद्धा से जुड़ी एक प्राचीन परंपरा है, जिसमें श्रद्धालु नर्मदा नदी के किनारों की परिक्रमा करते हैं। यह यात्रा कई सप्ताह तक चलती है और हजारों भक्त हर साल इसमें शामिल होते हैं।