मध्य प्रदेश के सागर ज़िले में सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें बम निरोधक दस्ता (BDS) के जवानों की गाड़ी एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में चार जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य जवान गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती है। सभी जवान अपनी ड्यूटी पूरी करके वापस लौट रहे थे और घर पहुंचने ही वाले थे कि अचानक यह हादसा घट गया।
नेशनल हाइवे पर हुआ हादसादुर्घटना सागर के नेशनल हाइवे 44 पर स्थित बांदरी-मालथौन क्षेत्र में सुबह करीब 4 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, बीडीएस के पांचों सदस्य मुरैना से लौट रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी बांदरी के पास पहुंची, सामने से आ रहे ट्रक ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
टक्कर की वजह अभी स्पष्ट नहींघटना का सही कारण क्या था, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना से जुड़े हर पहलू की पड़ताल की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान है कि या तो वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया या ट्रक ने गलत दिशा में आते हुए टक्कर मारी, लेकिन पुष्टि जांच के बाद ही होगी।
चार जवानों ने गंवाई जानहादसे में जिन जवानों की जान गई, उनमें प्रधुमन दीक्षित, अमन कौरव और चालक परमलाल तोमर शामिल हैं। ये तीनों मुरैना के निवासी थे। इनके अलावा भिंड के डॉग मास्टर विनोद शर्मा की भी मौत हो गई। दुर्घटना में घायल मुरैना के आरक्षक राजवीन चौहान को तुरंत बंसल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
डॉग यूनिट सुरक्षितजवानों के साथ पुलिस का एक डॉग भी यात्रा कर रहा था। हादसे में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बावजूद डॉग बिल्कुल सुरक्षित बच गया है। पुलिस टीम ने उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है।