जबलपुर जिले के कटनी कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार दोपहर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब अपनी समस्या के समाधान के लिए भटक रहे एक युवक ने निराशा में खुद को आग लगाने की कोशिश की। स्लीमनाबाद धुरी गांव का रहने वाला भारत पटेल अपनी परेशानियां लेकर जनसुनवाई में पहुंचा था, जहां उसने अधिकारियों के सामने अपने साथ हो रहे अत्याचारों की बात रखी। युवक का आरोप है कि गांव के कुछ दबंग लगातार उसे और उसके परिवार को परेशान कर रहे हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस उसकी फरियाद सुनने के बजाय उसे ही उल्टा धमका कर भगा देती है।
भारत पटेल का कहना है कि कई बार पुलिस थाने जाने के बावजूद उसकी बात पर गौर नहीं किया गया, जिससे वह मानसिक रूप से टूट चुका था। जनसुनवाई में भी जब उसे कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला, तो वह गुस्से और हताशा में सीधे कलेक्ट्रेट परिसर की तरफ बढ़ गया। अचानक उसने अपने बैग से पेट्रोल की बोतल निकाली, उसे अपने शरीर पर उड़ेलना शुरू कर दिया और खुद को आग लगाने का प्रयास करने लगा।
पास मौजूद कर्मचारियों और लोगों ने मौके की नजाकत को समझते हुए तुरंत हस्तक्षेप किया और दौड़कर उसे पकड़ लिया। उन्होंने किसी तरह पेट्रोल की बोतल उसके हाथ से छीनी और उसे आत्मदाह से रोक लिया। यह दृश्य देखते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल से एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। भारत पटेल को सुरक्षा के बीच उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं, प्रशासन ने उसके लगाए गए आरोपों और शिकायत की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि पूरे प्रकरण की सच्चाई सामने लाई जा सके।