इंदौर के बहुचर्चित मर्डर केस में नया मोड़: रिश्तों के खून की कहानी में अब पिस्टल और पैसों से भरे बैग की तलाश

रिश्तों को तार-तार कर देने वाली सोनम और राजा रघुवंशी की चौंकाने वाली कहानी अब एक और दिलचस्प मोड़ ले चुकी है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस की नजर अब एक पिस्टल और 5 लाख रुपये कैश से भरे बैग पर टिक गई है, जो इस अपराध की गहराइयों को उजागर कर सकता है। मेघालय पुलिस का दावा है कि सोनम ने राजा को मौत के घाट उतारने के लिए राज कुशवाहा को पैसों से भरा बैग सौंपा था।

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जिस पिस्टल से हत्या की साजिश रची गई थी, वो खुद राजा की अपनी पिस्टल थी। यानी मौत की कहानी उसी के हथियार से लिखी जा रही थी।

हथियार और पैसों की तलाश में जुटी पुलिस

SIT की टीम अब इस केस में उस पिस्टल और कैश बैग की तलाश में है, जो इस वारदात में अहम भूमिका निभा सकते हैं। जानकारी के अनुसार, यह पिस्टल पहले राज कुशवाहा की थी जो बाद में सोनम के पास रह गई। पुलिस को शक है कि सोनम ने इसी पिस्टल और पैसों का इस्तेमाल हत्या की प्लानिंग के लिए किया। जांच में सामने आया है कि सोनम और राज कुशवाहा ने मिलकर इस जघन्य साजिश को अंजाम देने की ठान ली थी। जिन हत्यारों को दोनों ने पैसे देकर हायर किया, उन्होंने डाव (धारदार हथियार) से हमला करने का सुझाव दिया और फिर वही डाव बना राजा की जान का दुश्मन।

राज कुशवाहा: न पढ़ा, न लिखा, फिर भी साजिश में तेज

अब तक इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। चौंकाने वाली बात ये है कि सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा महज 12वीं फेल है, फिर भी उसका दिमाग इस खतरनाक साजिश में तेजी से चला। वह सोनम के मायके में चलने वाले सनमाइका शीट के व्यापार में अकाउंटेंट था और यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं।

अब मोबाइल और गहनों की खोज में जुटी टीम

पुलिस अब सोनम के मोबाइल और उन गहनों की भी तलाश कर रही है, जिन्हें वह पति की हत्या के बाद अपने साथ लेकर भागी थी। इंदौर के जिस फ्लैट में सोनम ठहरी थी, वहां से ये चीजें नहीं मिलीं, जिससे शक और गहराता जा रहा है।

टैक्सी ड्राइवर से भी पूछताछ, सुरागों की कड़ी जोड़ने में जुटी एसआईटी

क्राइम प्रिवेंशन ब्रांच ने इस मामले में एक टैक्सी ड्राइवर प्रमोद साहा उर्फ पीयूष से भी पूछताछ की है, जिस पर शक है कि वह सोनम को उत्तर प्रदेश तक छोड़ने गया था। इस हाई-प्रोफाइल केस की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं, और एसआईटी अब हर सुराग को जोड़कर इस खौफनाक साजिश की पूरी तस्वीर सामने लाने में जुटी है।