दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, रतलाम में बेकाबू कार गहरी खाई में समाई, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में शुक्रवार की सुबह एक भयावह सड़क दुर्घटना सामने आई। दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और तेज रफ्तार में सीधे खाई में जा गिरी। इस भीषण हादसे में वाहन में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक 15 वर्षीय किशोर का होना इस घटना को और भी दर्दनाक बना देता है। हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ।

जिन जानकारी मिली है, उसके मुताबिक रावटी से लगभग 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित भीमपुरा गांव के पास, माही नदी के पुल से पहले यह त्रासदी घटी। एमएच 03 इएल 1388 नंबर की कार दिल्ली से मुंबई की ओर जा रही थी। अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और कार एक्सप्रेसवे किनारे खाई में गिरकर बुरी तरह चकनाचूर हो गई।

पुलिस और रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची

दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग दल तुरंत मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया तथा सभी शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है और इस संबंध में स्वजन को सूचना दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हादसे के पीछे की मुख्य वजह तेज रफ्तार होने की आशंका है। हालांकि, सटीक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही होगी।