'पालतू कुत्ते की मौत का ग़म', 4 दिन तक शव के साथ रही युवती… बदबू फैलने पर खुला दर्दनाक सच

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक बेहद भावुक कर देने वाली और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवती ने अपने सबसे प्यारे पालतू कुत्ते की मौत के बाद उसके शव को चार दिनों तक अपने साथ रखा। यह रहस्य तब उजागर हुआ जब अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को फ्लैट से लगातार बदबू आने लगी और उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। जब सच्चाई सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया। पुलिस ने युवती के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला पिछले पांच साल से उसी फ्लैट में किराए पर रह रही थी और उसने तीन कुत्तों को अपने बच्चों की तरह पाला हुआ था।

बेंगलुरु के महादेवपुरा के एकेएमई बैले अपार्टमेंट के कमरे नंबर 404 में रहने वाली त्रिपर्णा, जो पश्चिम बंगाल की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत थीं, अपने तीन पालतू कुत्तों के साथ जीवन बिता रही थीं। पिछले तीन से चार दिनों से उनके फ्लैट से जानवर के शव जैसी तेज़ दुर्गंध आ रही थी, जिसने पूरे अपार्टमेंट को परेशान कर दिया। जब पड़ोसियों ने इस बारे में त्रिपर्णा से बात की तो वह बेहद आक्रामक हो गईं और झगड़ा करने लगीं। आखिरकार लोगों ने बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) को सूचना दी।

बीबीएमपी अधिकारी और युवती के बीच तकरार

सूचना मिलने पर बीबीएमपी की टीम जब त्रिपर्णा के फ्लैट पर जांच के लिए पहुंची, तो उन्होंने उन्हें भीतर घुसने से मना कर दिया। यह व्यवहार संदेह को और गहरा कर गया। अधिकारियों और त्रिपर्णा के बीच इस दौरान तीखी बहस भी हुई, लेकिन युवती टस से मस नहीं हुई। आखिरकार बीबीएमपी ने पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर पूरी स्थिति से अवगत कराया।

टूटे दिल के साथ मृत कुत्ते को नहीं कर पाई अलग

पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद ही त्रिपर्णा ने फ्लैट का दरवाज़ा खोला। जैसे ही कमरे की तलाशी ली गई, वहां बेडशीट में लिपटा हुआ एक बैग मिला, जिसमें उसका प्रिय पालतू कुत्ता मृत अवस्था में रखा गया था। यह नजारा देखकर हर किसी का दिल दहल उठा। वहीं बाकी दो कुत्ते भूख-प्यास से बेहाल मिले। जब त्रिपर्णा से इस व्यवहार के बारे में पूछा गया तो वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाईं। पुलिस ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की गहन जांच जारी है।