पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत लाहाबन–सिमुलतला सेक्शन में शुक्रवार देर रात लगभग 12 बजे एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे के कारण पटना–हावड़ा मेन लाइन पर अप एवं डाउन दोनों दिशाओं में रेल परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।
मौके पर राहत और बहाली कार्य जारीआसनसोल, मधुपुर और झाझा से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (ART) को घटनास्थल पर भेजा गया। रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मरम्मत और डिब्बों को हटाने में जुटे हुए हैं। ट्रैक की बहाली और डिब्बों को हटाने का कार्य लगातार जारी है। इस बीच कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है।
परिवर्तित मार्ग पर ट्रेनों का संचालनहादसे के कारण 13331 धनबाद–पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। अब यह ट्रेन धनबाद से जसीडीह और झाझा की बजाय गोमो, कोडरमा और गया होते हुए पटना पहुंचेगी। इसी प्रकार, पटना से धनबाद जाने वाली 13332 पटना–धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस भी नया मार्ग अपनाए हुए है।
इसके अलावा हावड़ा से आसनसोल होते हुए जसीडीह तक जाने वाली कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों को रद्द किया है और कई ट्रेनों के मार्ग डायवर्ट किए हैं।
यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबररेलवे ने यात्रियों को सही जानकारी देने और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
ASN (आसनसोल) : 8250423803
MDP (मधुपुर) : 9332062170
JSME (जसीडीह) : 7654517819 / 9046239255
LHB (लाहाबन) : 9046239257
STL (सिमुलतला) : 9046239218
आसनसोल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी बिप्लब बाउरी ने बताया कि रेल प्रशासन यात्रियों की परेशानी को देखते हुए पूरी तरह सतर्क है। कुछ ट्रेनों का संचालन धनबाद होकर कराया जा रहा है। रेलवे का प्रयास है कि जल्द से जल्द ट्रैक को दुरुस्त कर पटना–हावड़ा रेल सेवा सामान्य की जा सके।