जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों ने जैश आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ के दौरान इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के डोलगाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में छिपे जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को घेरते हुए उन्हें मार गिराने के लिए कार्रवाई शुरू की है। दोनों तरफ से फिलहाल गोलीबारी जारी है।

सुरक्षाबलों ने आतंकियों से संपर्क किया

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने किश्तवाड़ के डोलगाम इलाके में आतंकियों से फिर से संपर्क स्थापित किया। सेना ने बताया कि ऑपरेशन को जमीन पर लागू करने के लिए सभी स्रोतों से मिली खुफिया जानकारी का समन्वय किया गया। यह क्षेत्र पिछले कुछ पखवाड़ों में चौथी बार आतंकवादियों के संपर्क में आया है।

इलाके की कड़ी घेराबंदी

व्हाइट नाइट कोर ने अपने X अकाउंट पर जानकारी साझा की कि जॉइंट ऑपरेशन त्राशी-I के तहत जम्मू-कश्मीर पुलिस, CRPF और व्हाइट नाइट कोर के जवानों ने इलाके में चारों तरफ से घेराबंदी कर आतंकियों को घेरे में लिया है। उत्तरी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने किश्तवाड़ का दौरा कर ऑपरेशन की समीक्षा की। उनका कहना है कि यह अभियान जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के समूह को खत्म करने के उद्देश्य से चल रहा है।

सुरक्षा और संचार प्रबंध

अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान स्थानीय लोगों की सुरक्षा और आतंकवादियों के दुरुपयोग को रोकने के लिए सिंहपोरा, चिंगम और चतरू क्षेत्रों को कवर करने वाले छह किलोमीटर के दायरे में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। सुरक्षा बल पूरी सतर्कता के साथ इलाके की निगरानी कर रहे हैं और नागरिकों को सुरक्षित निकालने की प्रक्रिया भी जारी है।