'गर्दन कटवा देंगे, लेकिन झुकाएंगे नहीं', ईरान पर अमेरिकी हमले पर बोले फारूक अब्दुल्ला, मुस्लिम देशों की खामोशी पर भी जताई चिंता

नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने अमेरिका द्वारा ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा, अगर किसी को यह भ्रम है कि ईरान हथियार डाल देगा, तो वे बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं। ईरान करबला को नहीं भूला है और उसे यह लड़ाई उसी तरह की लग रही है। वो लोग अपनी गर्दनें कटवा देंगे, लेकिन कभी झुकेंगे नहीं।

ईरान की हिम्मत को कम न आंके: फारूक अब्दुल्ला

फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा, ईरान में शासन परिवर्तन की कोशिश हो रही है। लेकिन यह कोई हल नहीं है। क्या इससे स्थिति बेहतर हो जाएगी? अमेरिका और इजरायल यह सोचते हैं कि वे ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोक सकते हैं, लेकिन अगर उन्हें लगता है कि ईरान अपने इरादे छोड़ देगा, तो यह उनकी गलतफहमी है।

'मुस्लिम देशों की चुप्पी डराती है'


अपनी बात को और गहराई देते हुए अब्दुल्ला ने कहा, इजरायल पर हमला हुआ और मुस्लिम देश सिर्फ देख रहे हैं, यह बेहद निराशाजनक है। आज अगर ईरान पर हमला हो रहा है तो कल यही हाल बाकी मुस्लिम देशों का भी हो सकता है। अमेरिका के लिए किसी भी देश को तबाह करना मुश्किल नहीं है। अगर मुस्लिम देश अब भी नहीं जागे, तो उन्हें अपनी बारी का इंतजार करना होगा।

'डोनाल्ड ट्रंप को तीसरा विश्व युद्ध चाहिए?'

फारूक अब्दुल्ला ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी घेरा। उन्होंने कहा, जिससे उम्मीद थी कि वो युद्ध रोकवाएगा, वही अब हमले कर रहा है। अमेरिका एक ओर रूस से युद्ध में है और अब ईरान से भी उलझ पड़ा है। क्या ये तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत नहीं है? ऐसा लग रहा है कि ट्रंप वाकई तीसरा विश्व युद्ध करवाना चाहता है।

'तेल रुक गया तो भारत की अर्थव्यवस्था भी चरमराएगी'

जब उनसे पूछा गया कि इस पूरे घटनाक्रम का भारत पर क्या असर होगा, तो फारूक अब्दुल्ला बोले, तेल तो सभी वहीं से आता है। अगर वहां से आपूर्ति रुक गई, तो भारत की अर्थव्यवस्था पर भी इसका सीधा असर पड़ेगा। पैसा हमेशा नहीं रहता, यह बात हमें याद रखनी होगी।

'ट्रंप का गेम प्लान समझ से परे है'

अंत में फारूक अब्दुल्ला ने कहा, डोनाल्ड ट्रंप का असली खेल समझ नहीं आ रहा। अभी कुछ दिन पहले उन्होंने पाकिस्तान के जनरल आसिम मुनीर को खाने पर बुलाया और परेड में मुख्य अतिथि बनाया। वह एक तरफ भारत को भी साध रहे हैं और दूसरी तरफ पाकिस्तान को भी। यह सब बेहद भ्रमित करने वाला है।