AAP सांसद संजय सिंह नजरबंद, गेट पर चढ़कर फारूक अब्दुल्ला से की मुलाकात

जम्मू-कश्मीर के डोडा से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी ने प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। पार्टी लगातार इस कार्रवाई का विरोध कर रही है। इसी कड़ी में एकजुटता जताने के लिए आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह श्रीनगर पहुंचे, जहां हालात और गरमा गए।

आप का आरोप है कि संजय सिंह को श्रीनगर में हाउस अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस ने जिस गेस्ट हाउस में उन्हें ठहराया था, वहां बाहर का गेट बंद कर दिया गया और सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया। इसी दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला उनसे मिलने पहुंचे। संजय सिंह गेट पर चढ़ गए और वहीं से अब्दुल्ला से बातचीत की।

संजय सिंह का आरोप


संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “यह बेहद दुखद है कि जम्मू-कश्मीर के कई बार मुख्यमंत्री रहे डॉ. फारूक अब्दुल्ला मुझे हाउस अरेस्ट की सूचना पाकर मिलने आए, लेकिन उन्हें भी अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। अगर यह तानाशाही नहीं है, तो और क्या है?”

करीब दोपहर 1 बजे पार्टी ने घोषणा की थी कि मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में संजय सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। लेकिन उससे पहले ही उन्हें नजरबंद कर दिया गया। दिल्ली से पहुंचे AAP विधायक इमरान हुसैन को भी पुलिस ने संजय सिंह के साथ हाउस अरेस्ट कर लिया।

लोकतंत्र की आवाज दबाई जा रही है

संजय सिंह ने आगे कहा, “श्रीनगर में इस वक्त लोकतांत्रिक अधिकारों का गला घोंटा जा रहा है। हमारी योजना थी कि मलिक की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ धरना और प्रेस कॉन्फ्रेंस करें, लेकिन सरकारी गेस्ट हाउस को ही पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मुझे, इमरान हुसैन और साथ आए अन्य कार्यकर्ताओं को बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई। यह लोकतंत्र का अपमान है।”

मेहराज मलिक की गिरफ्तारी

AAP के जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष मेहराज मलिक को डोडा जिले में लोक व्यवस्था भंग करने के आरोप में कड़ा कानून PSA (पब्लिक सेफ्टी एक्ट) लगाकर 8 सितंबर को हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें कठुआ की जिला जेल भेज दिया गया है। पार्टी का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह से राजनीतिक बदले की भावना से की गई है।