हरियाणा के गुरुग्राम से एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। देश की उभरती हुई टेनिस स्टार, 25 वर्षीय राधिका यादव की उसी के घर में निर्मम हत्या कर दी गई – और ये कत्ल किसी गैर ने नहीं, बल्कि उसके अपने ही पिता दीपक यादव ने किया।
टैलेंट से भरपूर राधिका का सपना था इंटरनेशनल टेनिस कोर्ट में भारत का नाम रोशन करना, लेकिन अफसोस... उसका ये सपना कभी पूरा नहीं हो पाया। दीपक यादव ने अपना जुर्म पुलिस के सामने कबूल कर लिया है। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां सुनवाई के बाद उसे एक दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया।
चेहरे पर न पश्चाताप, न ही दर्द का असरराधिका के कातिल पिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उसे पुलिस कस्टडी में ले जाया जा रहा है। वीडियो देख कर रूह कांप जाती है – इतने बड़े गुनाह के बाद भी दीपक यादव के चेहरे पर न कोई शिकन दिखती है, न पछतावा। वह चुपचाप, बिना किसी सवाल का जवाब दिए पुलिस की गाड़ी में जाकर बैठ जाता है, जैसे कुछ हुआ ही न हो।
पीठ में मारी थीं तीन गोलियां, जब बना रही थी खाना10 जुलाई की सुबह का वो वक्त था जब राधिका घर के किचन में अपने पिता के लिए खाना बना रही थी। लेकिन किसे पता था कि जिस बाप के लिए वो रोटियां सेंक रही थी, उसी के हाथों से उसे तीन गोलियां पीठ में झेलनी पड़ेंगी। यह भयावह वारदात गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित सुशांत लोक फेज-2 में सुबह करीब 10.30 बजे की है।
राधिका के खून के पीछे पिता की कुंठा और गुस्सापुलिस की पूछताछ में दीपक यादव ने बेटी की हत्या की अलग-अलग वजहें बताईं। एक बार वो कहता है कि उसे बेटी की कमाई पर ताने सुनने पड़ते थे – लोग कहते हैं बेटी के पैसे खा रहा हूं। फिर कहता है कि राधिका का एक म्यूजिक वीडियो उसे पसंद नहीं था और उसने उसे हटाने को कहा, लेकिन राधिका नहीं मानी।
एक पिता की सोच इतनी संकीर्ण कैसे हो सकती है, यह सवाल हर किसी के मन में कौंध रहा है।
पड़ोसी और परिवार अब भी सदमे मेंगुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि सेक्टर 56 थाने में इस घटना की शिकायत दी गई थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो वहां का दृश्य देख रोंगटे खड़े हो गए। आरोपी का भाई – जो घर के ग्राउंड फ्लोर पर रहता है – बताता है कि उसने गोली चलने की आवाज सुनते ही ऊपर दौड़ लगाई। राधिका को किचन में खून से लथपथ देख उसका दिल दहल गया।