रोहतक में कोहरे से 40 वाहन टकराए, कैथल और हिसार में भी भिड़ीं गाड़ियां

हरियाणा में रविवार सुबह घने कोहरे ने जनजीवन और यातायात व्यवस्था को पूरी तरह प्रभावित कर दिया। प्रदेश के कई इलाकों में दृश्यता मात्र 5 से 10 मीटर तक रह गई, जबकि कुछ स्थानों पर यह इससे भी कम रही। कम विजिबिलिटी के चलते विभिन्न जिलों में कई सड़क हादसे हुए, जिनमें 50 से अधिक वाहन आपस में टकरा गए।

रोहतक में बड़े हादसे में दो की मौत

रोहतक जिले के महम क्षेत्र में 152-डी कट पर एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। यहां ट्रक और कार की जोरदार टक्कर के बाद उसी मार्ग पर चल रहे लगभग 35 से 40 अन्य वाहन भी आपस में भिड़ गए। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इस हादसे के बाद कैथल में एनएच 152डी पर यातायात को डायवर्ट किया गया।

चरखीदादरी में स्कूल बस और रोडवेज बस की टक्कर

चरखीदादरी के कालियावास मोड़ के पास घने कोहरे के कारण एक स्कूल बस और रोडवेज बस में भीषण टक्कर हुई। हादसे में 11वीं की छात्रा इशिका की मौत हो गई, जबकि 26 विद्यार्थी और चार शिक्षक गंभीर रूप से घायल हुए। रोडवेज बस की सवारियों को भी चोटें आईं। स्कूल की बस झज्जर के एक पिकनिक स्थल पर बच्चों को ले जा रही थी।

हिसार में बड़ा हादसा टला, 100 से अधिक यात्रियों की जान बची

हिसार में नेशनल हाईवे-52 के धिकताना मोड़ पर सुबह 8 बजे घने कोहरे के कारण यातायात बाधित हो गया। कैथल रोडवेज डिपो की बस आगे चल रहे डंपर से टकराई, वहीं पीछे से आ रही दूसरी रोडवेज बस एक ऑल्टो कार से जा भिड़ी। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक भी टक्कर की चपेट में आ गया। कुल पांच वाहनों की भिड़ंत के बावजूद बसों में सवार 100 से अधिक यात्रियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई, जबकि बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

झज्जर-रेवाड़ी रोड पर और हादसे

झज्जर-रेवाड़ी रोड पर कुलाना चौक के समीप भी घने कोहरे के कारण दो बसें आपस में टकरा गईं। इस हादसे में बसों में सवार कई यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जबकि एक बस चालक गंभीर रूप से घायल हुआ।

कोहरे का असर हवाई सेवाओं पर भी

घने कोहरे के चलते हिसार-दिल्ली फ्लाइट रद्द कर दी गई। मौसम विभाग ने पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, जींद, सोनीपत, रोहतक, अंबाला, भिवानी और झज्जर सहित 11 जिलों में गहरी धुंध का अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है। वाहन चालकों को धीमी गति से चलाने, विशेष सतर्कता बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।