गुरुग्राम: सेक्टर-37 में मिला क्षत-विक्षत शव, हाथ-पैर बांधकर की गई हत्या, पत्नी और मामा पर हत्या का शक

गुरुग्राम: सेक्टर-37 के शनि मंदिर के पास, भारत पेट्रोल पंप के पीछे खाली जमीन में गुरुवार को झाड़ियों से बरामद किए गए क्षत-विक्षत शव की पहचान फैसल इदरीसी के रूप में की गई है।

जांच में सामने आया कि फैसल कानपुर के मीलपुर छावनी का निवासी था और कादीपुर में अपनी पत्नी उजमा के साथ रह रहा था। इस मामले में फैसल के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या में उसकी पत्नी और उसके मामा की भूमिका हो सकती है।

परिवार के अनुसार, उन्होंने फैसल से आखिरी बार 23 अक्टूबर को बात की थी। उसके बाद से फैसल का मोबाइल फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा था। शव की स्थिति से यह प्रतीत हुआ कि उसे हाथ-पैर बांधकर फेंका गया था।

परिवार की शिकायत पर सेक्टर 10ए थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी पत्नी और उसके परिवार के सदस्य इस समय फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।