गुरुग्राम के सेक्टर 57 में यूट्यूबर एल्विश यादव के आवास के बाहर रविवार सुबह भयावह फायरिंग की घटना हुई। जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने करीब दो दर्जन गोलियां चलाईं। घटना सुबह साढ़े पांच बजे हुई, उस समय एल्विश यादव घर पर नहीं थे। हालांकि, उनके परिवार के कुछ सदस्य घर पर मौजूद थे, लेकिन किसी को चोट नहीं आई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के लिए सबूत इकट्ठे किए और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि परिवार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। सामने आए फुटेज में स्पष्ट देखा जा सकता है कि दो हमलावर बाइक को थोड़ी दूरी पर खड़ा करके दौड़ते हुए घर तक पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी। हमलावरों ने अपने चेहरे हेल्मेट और कपड़ों से ढक रखे थे। फुटेज में एक हमलावर घर के गेट पर लटककर अंदर की ओर भी गोलियां चलाता दिखाई दे रहा है। भाऊ गैंग ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी
इस हमले की जिम्मेदारी कुख्यात भाऊ गैंग ने ली है। सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में कहा गया कि यह फायरिंग नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटोलिया के कहने पर की गई। पोस्ट में आरोप लगाया गया कि एल्विश यादव ने सट्टे का प्रचार कर कई घरों को बर्बाद कर दिया। साथ ही, अन्य लोगों के लिए भी स्पष्ट चेतावनी दी गई।
पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने यादव के घर के भूतल और पहली मंजिल पर दो दर्जन से अधिक गोलियां चलाईं और फरार हो गए। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि एल्विश को पहले किसी तरह की धमकी नहीं मिली थी और फिलहाल वह हरियाणा से बाहर हैं। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही संदिग्धों की पहचान कर कार्रवाई करेगी।