सोशल मीडिया स्टार और यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर के बाहर रविवार (17 अगस्त) तड़के गोलियों की गूंज से सनसनी फैल गई। सुबह करीब 5:30 बजे जब पूरा इलाका नींद में डूबा हुआ था, तभी अचानक तीन बदमाश उनके घर के सामने पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
सीसीटीवी में कैद हमलावरएल्विश यादव के पिता राम अवतार यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा कि एक हमलावर बाइक पर बैठा दूर खड़ा था, जबकि दो अन्य शख्स गेट के पास आकर गोलियां दागने लगे। चंद मिनटों में लगभग 25 से 30 राउंड फायरिंग की गई। गोलियों की आवाज से पूरा मोहल्ला दहल उठा।
उस समय घर पर नहीं थे एल्विशराम अवतार यादव ने खुलासा किया कि घटना के वक्त एल्विश यादव खुद घर पर मौजूद नहीं थे। लेकिन उनका परिवार अंदर सो रहा था। अचानक गोलियों की आवाज सुनते ही घरवाले डर के मारे उठ गए। उन्होंने बताया – “फायरिंग इतनी अचानक हुई कि हम सब स्तब्ध रह गए। शुक्र है कि कोई भी शख्स इस हमले में घायल नहीं हुआ।”
पुलिस तुरंत पहुँची मौके परफायरिंग की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। राम अवतार यादव का कहना है कि घटना के बाद से प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हैं और हर पहलू पर काम किया जा रहा है। उनके अनुसार – “पुलिस ने अब तक हमारे साथ पूरा सहयोग किया है और वे लगातार इस मामले की तहकीकात कर रहे हैं।”
धमकी मिलने की बात से इंकारजब उनसे पूछा गया कि क्या एल्विश या उनके परिवार को पहले कभी कोई धमकी मिली थी या घर के आसपास किसी संदिग्ध की हलचल देखी गई थी, तो उन्होंने इनकार किया। पिता का कहना है – “अब तक न हमें कोई धमकी मिली थी, न ही एल्विश ने इस बारे में कुछ बताया। न फोन, न मैसेज – किसी तरह की चेतावनी हमें पहले नहीं मिली।”