गोवा के लोकप्रिय नाइट क्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ में लगी भीषण आग का एक और दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर कोई भी विचलित हो सकता है, क्योंकि इसमें कुछ ही सेकंड के भीतर माहौल सामान्य से भयावह रूप में बदलता हुआ दिखता है। चंद पलों में उठती लपटें, घना धुआं और आग के तेज गोले पूरे क्लब को निगलते नजर आते हैं। शनिवार, 6 दिसंबर 2025 की रात हुए इस हादसे ने 25 लोगों की जान ले ली थी।
डांस परफॉर्मेंस के बीच हड़कंप मचाने वाला दृश्यवीडियो में स्पष्ट दिखाई देता है कि मंच पर एक डांसर बॉलीवुड गीत ‘महबूबा महबूबा’ पर प्रस्तुति दे रही थी। दर्शक और स्टाफ अपने-अपने काम में लगे थे, लेकिन अचानक ही परफॉर्मेंस के दौरान चल रही आतिशबाजी से आग की छोटी-सी चिनगारी फैलती दिखती है। मात्र चंद सेकंड में ही छत, मंच और क्लब का बड़ा हिस्सा आग की चपेट में आ जाता है, और माहौल अफरा-तफरी में बदल जाता है।
फायरवर्क्स पर शक, NOC को लेकर भी सवालहालांकि आग के वास्तविक कारणों की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान बताते हैं कि डांस के दौरान चलाए गए फायर इफेक्ट्स और फायरवर्क्स ने आग को फैलाने में बड़ी भूमिका निभाई। संदेह यह भी जताया जा रहा है कि क्लब ने फायर डिपार्टमेंट से आवश्यक NOC (No Objection Certificate) हासिल नहीं किया था, जो एक बड़ा सुरक्षा उल्लंघन माना जा रहा है।
‘Bollywood Banger Night’ के दौरान हुआ हादसाक्लब की इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, हादसे वाली रात विशेष कार्यक्रम ‘Bollywood Banger Night’ आयोजित किया गया था। बड़ी संख्या में मेहमान पार्टी का हिस्सा बने हुए थे। तेज संगीत और डांस परफॉर्मेंस चल रही थी, तभी अचानक क्लब में आग फैलने लगी और स्थिति बेकाबू हो गई।
25 की मौत, मैनेजमेंट के 4 लोग गिरफ्तारइस भीषण दुर्घटना में 20 स्टाफ सदस्य और 5 पर्यटकों की मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्लब की प्रबंधन टीम से जुड़े चीफ जनरल मैनेजर, जनरल मैनेजर, बार मैनेजर और गेट मैनेजर को गिरफ्तार किया है। क्लब के मालिकों और इवेंट आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है।
साथ ही, क्लब मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा की तलाश जारी है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दावा किया है कि दोनों दिल्ली में छिपे हो सकते हैं, जिसके लिए विशेष टीम भेजी गई है। घटना के बाद प्रशासन ने रोमियो लेन से जुड़ी गोवा की दो अन्य शाखाओं को भी सील कर दिया है।