गोवा के रोमियो लेन इलाके में स्थित ‘बर्च’ नाइटक्लब में भीषण आग लगने के मामले ने पूरे देश का ध्यान खींचा है। इस हादसे के मुख्य किरदारों में से एक और क्लब के सह-स्वामी अजय गुप्ता ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। मंगलवार को दिल्ली के लाजपत नगर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रेन एंड स्पाइन में भर्ती होने के कुछ घंटों के भीतर ही अजय को गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ्तारी के दौरान अजय ने कहा, “मैं लूथरा परिवार के कारोबार में सिर्फ स्लीपिंग पार्टनर हूं, इससे अधिक मेरी कोई भूमिका नहीं है।”
अजय को ले जाया जाएगा गोवा, पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगीदिल्ली पुलिस अजय गुप्ता को बुधवार को साकेत कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है। वहीं, गोवा पुलिस ने उसे अपने अधिकार क्षेत्र में लेकर पूछताछ करने के लिए ट्रांजिट रिमांड मांगा है। अदालत की मंजूरी मिलते ही अजय को गोवा भेज दिया जाएगा। पुलिस हिरासत में ले जाते समय अजय ने मास्क, टोपी और हुडी पहनकर अपना चेहरा पूरी तरह ढक रखा था ताकि उसकी पहचान सामने न आए।
बर्च क्लब में अजय का बड़ा निवेश, LOC के बाद गिरफ्तारीगोवा पुलिस की प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि अजय गुप्ता दिल्ली में रहने वाला एक बड़ा निवेशक है और ‘बर्च बाय क्लब’ में उसकी फाइनेंशियल हिस्सेदारी काफी अधिक है। इसी कारण आग दुर्घटना की जांच में उसका नाम सामने आते ही पुलिस ने अजय और उसके कारोबारी साथी सुरिंदर कुमार खोसला के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया था।
जब पुलिस टीम अजय के दिल्ली स्थित घर पहुंची, तो वह वहां से गायब मिला। इसके बाद उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया। कई दिनों की तलाश के बाद पुलिस उसे दिल्ली में पकड़ने में सफल रही।
गुप्ता ब्रदर्स और लूथरा भाइयों के बीच कारोबारी संबंध उजागरपुलिस सूत्रों के अनुसार जांच में यह बात सामने आई है कि अजय गुप्ता और उसके भाई राजेश गुप्ता, क्लब के प्रमुख मालिक सौरभ लूथरा के व्यावसायिक साझेदार थे। गुप्ता ब्रदर्स ने क्लब में भारी पूंजी निवेश की थी। अब पुलिस अजय से पूछताछ के माध्यम से यह समझने की कोशिश करेगी कि क्लब के संचालन और फैसलों में उसकी वास्तविक भूमिका क्या थी और मुख्य आरोपी कहे जा रहे लूथरा भाइयों तक कैसे पहुंचा जा सकता है।
6 दिनों में 6 गिरफ्तारियाँ, लेकिन मुख्य आरोपी अब भी फरार6 दिसंबर की रात गोवा के ‘बर्च बाय नाइटक्लब’ में लगी आग ने 25 लोगों की जान ले ली थी। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन क्लब के असली मालिक—सौरभ और गौरव लूथरा—अब भी गिरफ्तारी से दूर हैं। घटना के बाद दोनों भाई थाईलैंड भाग गए थे, जिसके बाद इंटरपोल ने उनके खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है।
फरार होने के बावजूद लूथरा ब्रदर्स ने दिल्ली की एक अदालत में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दायर की है। विदेश में मौजूद होने के कारण उन्हें भारत वापस लाने की कोशिशें तेजी से जारी हैं।