आम ट्रैफिक के बीच दौड़ीं सुपरकारें, दिल्ली की सड़क पर हैरान कर देने वाला नज़ारा; Video

राजधानी दिल्ली में उस समय लोगों की निगाहें थम सी गईं, जब रोज़मर्रा की भागदौड़ वाली सड़कों पर अचानक सुपरकारों का काफिला निकल आया। जहां आम तौर पर ट्रैफिक में कार, बाइक और बसों की भीड़ नजर आती है, वहीं इस बार नज़ारा बिल्कुल अलग था। चमकदार बॉडी, स्टाइलिश डिजाइन और रफ्तार की पहचान बनी सुपरकारों ने राजधानी की सड़कों को किसी इंटरनेशनल ऑटो शो जैसा रूप दे दिया। यह दृश्य इतना आकर्षक था कि लोग पल भर के लिए भूल गए कि वे सड़क पर हैं, न कि किसी कार एग्ज़ीबिशन में। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को चौंका रहा है।

सड़क पर साथ-साथ दौड़ीं सुपरकारें

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दिल्ली की एक व्यस्त सड़क पर एक नहीं, बल्कि कई महंगी सुपरकारें एक साथ फर्राटा भरती नजर आ रही हैं। इनमें अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कारें, बेहद लो ग्राउंड क्लीयरेंस वाली सुपरकारें और हाई-एंड लग्जरी व्हीकल्स शामिल हैं। ऑरेंज, ग्रीन, येलो और पर्पल जैसे चटख रंगों में सजी ये कारें सड़क पर चलते हर व्यक्ति का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। आम यात्री वाहन इन सुपरकारों के सामने बेहद साधारण नजर आ रहे हैं।

थम गई रफ्तार, लोगों ने निकाल लिए मोबाइल

जैसे ही ये सुपरकारें सड़क पर दिखाई दीं, आसपास मौजूद लोगों के कदम थम गए। कई लोग सड़क किनारे खड़े होकर अपने मोबाइल फोन से इस अनोखे नज़ारे को रिकॉर्ड करते दिखे। कुछ लोग एक-दूसरे को इशारों में यह दृश्य दिखाते नजर आए, जबकि कई ड्राइवरों ने अपनी गाड़ियां धीमी कर लीं ताकि वे इन सुपरकारों को ठीक से देख सकें। दिल्ली की सड़कों पर इस तरह का नज़ारा रोज़ देखने को नहीं मिलता, इसी वजह से वीडियो ने सोशल मीडिया पर देखते ही देखते रफ्तार पकड़ ली।

सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कोई लिख रहा है कि दिल्ली एक दिन के लिए दुबई बन गई है, तो कोई मजाक में कह रहा है कि लगता है किसी सुपरकार क्लब का पूरा काफिला निकल पड़ा है। कई लोग इन कारों की कीमतों को लेकर चर्चा कर रहे हैं और अनुमान लगा रहे हैं कि हर गाड़ी की कीमत करोड़ों रुपये में होगी। यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर onlysupercarslover नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं और लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।