दिल्ली एनसीआर में मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर समेत कुल 13 ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा। यह कार्रवाई स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में कथित घोटालों से जुड़े मामले में की गई है। सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईडी की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कहा, “भाई, 13 ठिकानों पर छापेमारी हुई, लेकिन मुझे कब्जा नहीं दिया जा रहा। कम से कम मुझे कब्जा तो दिलाओ, ताकि मैं इन्हें बेच सकूं।” उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि यह उनके और उनके परिवार के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार है।
मेरी बेटी पूछ रही है…सौरभ ने बताया कि उनकी बेटी ने उनसे पूछा, “पापा, क्या आपके पास कोई ऑफिस है?” सौरभ ने जवाब दिया कि यह सरकारी है, लेकिन उनकी बेटी ने कहा कि नहीं, एक ऑफिस का फोटो चल रहा है। सौरभ ने इसे “बेशर्मों की हरकत” और अपमानजनक बताया। उन्होंने कहा, “डूब मरो, शर्म करो।”
18 घंटे की छापेमारी और सिसोदिया का समर्थनआम आदमी पार्टी के नेता और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी सौरभ भारद्वाज से मिलने के बाद कहा, “मेरे भाई सौरभ भारद्वाज 18 घंटे की ईडी की छापेमारी और साज़िशों के बावजूद बेखौफ हैं। उनकी हिम्मत और साहस हमारे लिए मिसाल है। हम एक परिवार हैं और जब तक हम साथ हैं, कोई झूठ और साज़िश हमें नहीं झुका सकती।”
सिसोदिया ने मीडियाकर्मियों से कहा, “कल ईडी ने छापेमारी के नाम पर नाटक किया। मैं इसे नाटक इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जब भी भाजपा पर कोई संकट आता है और उनके नेताओं पर सवाल उठते हैं, ईडी तुरंत कार्रवाई शुरू कर देती है। जैसे ही लोगों ने मोदी जी की डिग्री पर सवाल उठाए, उन्होंने झूठी छापेमारी शुरू कर दी।”